थक गए हैं भाईजान!! चेहरे पर चिंता और शरीर में थकावट लेकर गाड़ी में सो रहे हैं Salman Khan, फैंस को सता रही चिंता

Salman Khan Sleep in Car: सलमान खान( Salman Khan) की ये एक वीडियो सामने आई है जिसमें वह अपनी गाड़ी में बैठे हुए हैं और जाम में फंसे हुए नजर आ रहे हैं। उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर आई है और लोग उन्हें थका-परेशान बता रहे हैं।

Salman Khan Sleep in Car

Salman Khan Sleep in Car: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान( Salman Khan) इन दिनों परेशानियों से घिरे हुए नजर आ रहे हैं। जब से उनके खास दोस्त बाबा सिद्दीकी का मर्डर हुआ है तभी से सलमान खान की रातों की नींद उड़ चुकी है। हाल ही में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने भी बताया था कि सलमान खान उस दिन के बाद से ठीक से सोए नहीं हैं। वहीं अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें गाड़ी में बैठे हुए सलमान खान उदास नजर आ रहे हैं।

सलमान खान( Salman Khan) की ये एक वीडियो सामने आई है जिसमें वह अपनी गाड़ी में बैठे हुए हैं और जाम में फंसे हुए नजर आ रहे हैं। बाहर से किसी ने ये वीडियो बनाई है जिसमें सलमान खान थके हुए हालत में सो रहे हैं। ऐसा लग रहा है वह गाड़ी में ही अपनी नींद पूरी करने की कोशिश कर रहे हो। सलमान की हालत थकी हुई और बीमार जैसी नजर आ रही है। हालांकि कुछ देर बाद गाड़ी वहां से निकल गई थी।

बताते चले कि सलमान खान को लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। जब से बाबा सिद्दीकी का मर्डर हुआ है उसके बाद से ही सलमान खान की सिक्योरटी बढ़ा दी गई है। सलमान खान अब कहीं भी जाते हैं तो उनके पास y+ सिक्योरटी रहती है। हालांकि वह हर हफ्ते बिग बॉस 18 का वीकेंड का वॉर शूट करते हैं, उन्होंने अपने काम को लेकर पहले ही बोल दिया कि वह अपने काम से समझौता नहीं करने वाले ।

End Of Feed