सलमान खान संग फिल्म डिस्कस करने पहुंचे कबीर खान!! 7 सालों के बाद कम हुई दोनों के बीच की खटास
Salman to do Kabir Khan Movie: सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी एक्शन एंटरटेनर सिकंदर (Sikandar) में व्यस्त हैं, जिसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले हो रहा है। खबरों की मानें तो सलमान खान से कबीर खान (Kabir Khan) ने एक फिल्म के सिलसिले में मुलाकात की है। सलमान खान-कबीर खान के साथ 7 सालों के बाद हाथ मिला सकते हैं।
Salman to do Kabir Khan Movie: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार नहीं कर पायी हैं लेकिन इससे उनकी एनर्जी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। सलमान खान ने अच्छे डायरेक्टर्स संग हाथ मिलाकर दर्शकों को शानदार एक्शन मूवीज देने का प्लान बनाया है। इन दिनों को साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बन रही सिकंदर में व्यस्त हैं, जो अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसके बाद सलमान खान एटली की मेगा बजट एक्शन एंटरटेनर करेंगे, जिसकी शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू हो जाएगी और मेकर्स उसे साल 2026 में रिलीज करेंगे।
सलमान खान का एक्शन फिल्में करने का सिलसिला यहीं नहीं रुकने वाला है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने एआर मुर्गादास और एटली की एक्शन एंटरटेनर्स करने के बाद कबीर खान के साथ हाथ मिलाने का मन बनाया है। कबीर खान और सलमान खान ने कई सारी धांसू फिल्में दर्शकों को दी हैं और एक बार फिर से ये जोड़ी एक्शन एंटरटेनर के लिए हाथ मिलाने के लिए तैयार है।
फिल्म से जुड़े सूत्र ने पिंकविला को बताया है, 'कबीर खान के दिमाग में एक एक्शन फिल्म है, जिसके लिए उन्हें सलमान खान सबसे अच्छी च्वाइस लगते हैं। कबीर खान ने सलमान खान के साथ दो बार मुलाकात की है लेकिन अभी तक फाइनल फैसला नहीं हो पाया है। सलमान खान और कबीर खान दोनों साथ में फिर से काम करना चाहते हैं लेकिन अभी भी दोनों के द्वारा आखिरी फैसला लिया जाना बाकी है। अगर सलमान खान ने कबीर खान की फिल्म को हरी झंडी दे दी तो ये साल 2025 के अंत तक शुरू होगी।'
जिन लोगों को नहीं पता है, उन्हें बता दें कि सलमान खान और कबीर खान ने एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दर्शकों को दी हैं। इसके साथ-साथ दोनों ने ट्यूबलाइट भी बनाई थी लेकिन वो बॉक्स ऑफिस पर जादू नहीं बिखेर पायी थी। ट्यूबलाइट के फ्लॉप होने के बाद इन दोनों के रिश्ते में खटास आ गई थी लेकिन माना जा रहा है कि अब दोनों के रिश्ते सामान्य हो गए हैं और दोनों जल्द ही एक फिल्म के लिए साथ आ सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited