Yentamma: सलमान खान को लुंगी उठाकर डांस करना पड़ा भारी, साउथ फैंस ने लगाई क्लास

सलमान खान की फिल्म किसी की भाई किसी का जान का ट्रेलर रिलीज होने वाला है। फिल्म के गाने Yentamma की कोरियोग्राफी को देख भड़के साउथ फैंस। लोगों का कहना है कि सलमान का लुंगी डांस अश्लील है। उन्होंने हमारे ट्रेडिशनल अटायर वेष्टि का अपमान किया है।

salman khan (19)

salman khan Yentamma song (credit pic: instagram)

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्म का टीजर और गाना दर्शकों के काफी पंसद आया है। कल यानी 10 अप्रैल को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। ट्रेलर के रिलीज से पहले ही भाईजान की फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कुछ दिनों पहले ही फिल्म का Yentamma गाना रिलीज हुआ था। गाने में वेष्टि के साथ डांस किया गया है। लोगों को गाने की कोरियग्राफी बिल्कुल पसंद नहीं आई। लोगों का कहना है कि सलमान ने लुंगी को टॉवल समझकर डांस किया है। उन्हें लग रहा है ये मुझसे शादी करोगी का टॉवल डांस है।

वेष्टि साउथ का तेलुगू अटायर है। गाने में सलमान खान, वेंकटेश और राम चरण वेष्टि को उठाकर स्टेप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लुंगी को उठाकर डांस स्टेप करते हुए भड़के यूजर्स। सोशल मीडिया पर लोग इस गाने के डांस स्टेप को अश्लील बता रहे हैं। साउथ के फैंस का कहना है कि बॉलीवुड के लोग वेष्टि को लुंगी क्यों समझ रहे हैं। ये हमारे कल्चर का आपमान है।

सलमान का लुंगी डांस देख भड़के फैंस

पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन ने ट्वीट कर लिखा, ये बेहद हास्यास्पद है और हमारी दक्षिण भारतीय संस्कृति का अपमान है। ये लुंगी नहीं धोती है। एक ट्रेडिशनल आउटफिट है जिसे घटिया तरीके से दिखाया गया है। पूर्व क्रिकेटर ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। सोशल मीडिया पर गाने को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई यूजर्स का कहना है कि सलमान को नहीं पता लेकिन वेंकटेश और राम चरण जैसे सुपरस्टार भी इस तरह से डांस कर रहे हैं। ये अपमानजनक है।

किसी की भाई किसी की जान को फहाद समजी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में सलमान के साथ पूजा हेगड़े, वेंकटेश, शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल समेत कई स्टार्स नजर आने वाले हैं। ये फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी। भाईजान की इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited