KKBKKJ का 2 दिन में 50 करोड़ के करीब पहुंचा कलेक्शन, ईद पर हुई 63% ज्यादा कमाई

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Day 2 Box Office: सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का पहले दिन महानगरों में सुस्त कारोबार चिंताजनक था, लेकिन दूसरे दिन की छलांग इसके निवेशकों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में सामने आई है। आखिर कितना रहा KKBKKJ ने दूसरे दिन का कलेक्शन?

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Day 2 : ईद के मौके पर सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) रिलीज हो चुकी है। 21 अप्रैल 2023 को सलमान की फिल्म 5 हजरा से ज्यादा स्क्रीन पर लगी है। भले ही फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन ठीक-ठाक रहा हो लेकिन दूसरे दिन कमाई में 63 प्रतिशत की तगड़ी बढ़ोतरी हुई है। आखिर कितना रहा KKBKKJ ने दूसरे दिन का कलेक्शन?

किसी का भाई किसी की जान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी ‘किसी का भाई किसी की जान’ के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़ें सामने आ चुके हैं। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया - 'सलमान खान का सुपरस्टारडम अब सामने आ रहा है क्योंकि Kisi Ka Bhai Kisi Jaan की कमाई में दूसरे दिन यानि ईद पर उल्लेखनीय बढ़त देखी गई है। सलमान की फिल्म ने ईद पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। फिल्म ने शुक्रवार को- 15.81 करोड़ और शनिवार को 25.75 करोड़ रुपए कमाए हैं। अब तक फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 41.56 करोड़ हो गया है।'

End Of Feed