Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan टीजर इस दिन होगा रिलीज, Pathaan के साथ होगा डबल धमाका

kisi ka bhai kisi ki jaan teaser release date: सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान बीते साल से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक पहले ही जारी किया जा चुका है, जिसके बाद से फैंस फिल्म के टीजर और ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। अब खबरें आ रही हैं कि पठान के साथ सलमान अपनी फिल्म का भी जारी करने वाले हैं।

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan tesear release

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Teaser Update: शाहरुख खान की फिल्म पठान का फैंस के बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। पठान फिल्म के साथ शाहरुख खान, चार सालों बाद बड़े पर्दे पर एक बार फिर नजर आएंगे। वहीं, अब खबरें सामने आ रही है कि पठान के साथ सलमान खान अपनी फिल्म का टीजर भी जारी करने वाले हैं। जी हां, सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान की टीजर अब पठान के साथ रिलीज होगा। फिल्म के मेकर्स ने 1 मिनट 45 सेकंड का टीजर तैयार कर लिया है। ये पहला मौका होगा जब लोगों को सलमान की किसी का भाई किसी की जान की पहली झलक देखने को मिलेगी।

सलमान खान के नेतृत्व वाली फिल्म को रिलीज होने में केवल 3 महीने बचे हैं, सूत्रों का दावा है कि किसी का भाई किसी की जान का टीजर इस साल 25 जनवरी को धमाकेदार रिलीज होने जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि सलमान भी पठान का हिस्सा हैं। वो जासूस टाइगर उर्फ अविनाश सिंह राठौर के रूप में कैमियो कर रहे हैं।

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान बीते साल से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक पहले ही जारी किया जा चुका है, जिसके बाद से फैंस फिल्म के टीजर और ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। अब खबरें आ रही हैं कि पठान के साथ सलमान अपनी फिल्म का भी जारी करने वाले हैं। पठान के साथ किसी का भाई किसी की जान का टीजर अगर जारी किया गया तो फैंस को एक स्क्रीन पर दोनों खान को एक साथ देखने का मौका मिलेगा।

End of Article
शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें

Follow Us:
End Of Feed