Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan टीजर इस दिन होगा रिलीज, Pathaan के साथ होगा डबल धमाका
kisi ka bhai kisi ki jaan teaser release date: सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान बीते साल से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक पहले ही जारी किया जा चुका है, जिसके बाद से फैंस फिल्म के टीजर और ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। अब खबरें आ रही हैं कि पठान के साथ सलमान अपनी फिल्म का भी जारी करने वाले हैं।
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan tesear release
सलमान खान के नेतृत्व वाली फिल्म को रिलीज होने में केवल 3 महीने बचे हैं, सूत्रों का दावा है कि किसी का भाई किसी की जान का टीजर इस साल 25 जनवरी को धमाकेदार रिलीज होने जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि सलमान भी पठान का हिस्सा हैं। वो जासूस टाइगर उर्फ अविनाश सिंह राठौर के रूप में कैमियो कर रहे हैं।
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान बीते साल से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक पहले ही जारी किया जा चुका है, जिसके बाद से फैंस फिल्म के टीजर और ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। अब खबरें आ रही हैं कि पठान के साथ सलमान अपनी फिल्म का भी जारी करने वाले हैं। पठान के साथ किसी का भाई किसी की जान का टीजर अगर जारी किया गया तो फैंस को एक स्क्रीन पर दोनों खान को एक साथ देखने का मौका मिलेगा।
फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित एक्शन से भरपूर फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में दग्गुबाती वेंकटेश, जगपति बाबू, भूमिका चावला, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल और विनाली भटनागर भी हैं। फिल्म से शहनाज गिल और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी बॉलीवुड करियर लॉन्च करने के लिए तैयार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited