दिवाली पर रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म Prem Ki Shaadi! 7 साल बाद भाईजान करेंगे सूरज बड़जात्या संग काम

Prem Ki Shaadi: किसी की भाई किसी की जान के बाद सलमान ने अपनी अपमिंग फिल्म प्रेम की शादी पर काम शुरू कर दिया है। मेकर्स जल्द इस फिल्म का ऐलान करने वाले है। इस फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या करने वाले है। सूरज और सलमान ने इससे पहले हम साथ- साथ है और प्रेम रत्न धन पायो में साथ काम किया है।

Salman Khan (credit pic: instagram)

Prem Ki Shaadi: सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) के साथ अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में नजर आएंगे। सलमान की इस फिल्म का नाम प्रेम की शादी है। भाईजान ने इससे पहले अपनी कई फिल्म प्रेम का किरदार निभाया है। सलमान और सूरज ने इससे पहले प्रेम रत्न धन पायो में साथ काम किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी। दोनों एक बार फिर इस फिल्म में साथ नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, सूरज और सलमान ने फिल्म प्रेम की शादी पर काम करना लॉकडाउन में शुरू कर दिया था। अब इस फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हुई है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें-72 Hoorain Box Office Collection: संजय पूरण सिंह की फिल्म को मिली धीमी शुरुआत, पहले दिन कमाए इतने लाख रुपये

संबंधित खबरें

सूरज बड़जात्या संग नजर आएंगे सलमान

संबंधित खबरें
End Of Feed