Salman Khan ने भांजी संग की गणपति आरती, यूलिया-ओरी भी पूजा में हुए शामिल

सलमान खान की बहन अर्पिता के घर बप्पा विराजमान हुए। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद फैंस सलमान खान को ट्रोल कर रहे हैं। बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए अर्पिता के घर तमाम बॉलीवुड के सितारे शामिल हुए।आरती के दौरान सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी शामिल हुई।

Salman Khan

Salman Khan

देशभर में बड़े ही धूम-धाम से गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया जा रहा है। बॉलीवुड के भी कुछ सेलिब्रिटीज के घर में बप्पा का आगमन होता है। इसमें मनीष मल्होत्रा शिल्पा शेट्टी शाहरुख खान और सलमान खान की बहन अर्पिता शामिल है। हर साल की तरह इस साल भी सलमान खान की बहन अर्पिता के घर बप्पा विराजमान हुए। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद फैंस सलमान खान को ट्रोल कर रहे हैं।

बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए अर्पिता के घर तमाम बॉलीवुड के सितारे शामिल हुए। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान अपनी भतीजी आयात शर्मा के साथ गणेश जी की आरती कर रहे हैं। इस आरती में पूरा परिवार शामिल है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग सलमान खान को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा-कभी नमाज पढ़ते हुए नहीं देखा। वही दूसरे ने लिखा-बड़ा गुनाह है अल्लाह से डरो।

यूलिया वंतूर भी हुई आरती में शामिल

इस वीडियो में दिख रहा है की आरती के दौरान सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी शामिल है। यूलिया आरती के दौरान इंडियन आउटफिट में नजर आए, जिसमें वो काफी सुंदर लग रही हैं। वहीं सलमान खान ने ब्राउन शर्ट और वाइट पेंट पहना हुआ है। इस वीडियो में और भी नजर आ रहे हैं।

पूरा परिवार हुआ शामिल

इस वीडियो में नजर आ रहा है कि आरती में सलमान खान का पूरा परिवार शामिल था। जिसमें सलीम खान, सोहेल खान, अरबाज खान उनका बेटा अरहान खान भी मौजूद था। हाल ही में यूलिया ने भी अर्पिता के घर की फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह ऑरेंज कलर की साड़ी पहने नजर आ रही है यूलिया ने पोस्ट करते हुए लिखा हैप्पी गणपति चतुर्थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited