'फर्क नहीं पड़ता..' गैंगस्टर Lawrence Bishnoi की धमकियों से परेशान आकर Salman Khan ने किया रिएक्ट!

Salman Khan reacts on Lawrence Bishnoi: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक इंटरव्यू के दौरान मारने की धमकी दी है। जिसके बाद सलमान को ईमेल के द्वारा भी धमकी मिल चुकी हैं। अब भाईजान ने इन धमकियों पर रिएक्ट किया है, जो उनके एक करीबी ने बताया है।

Salman khan on lawrence Bishnoi

मुख्य बातें
  • लॉरेंस बिश्नोई की धमकी पर सलमान खान का रिएक्शन वायरल।
  • लगातार मिल रही धमकियों से सलमान को फर्क नहीं पड़ता है।
  • गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई से सलमान को जान से मारने की धमकी मिली है।

Salman Khan reacts on Lawrence Bishnoi: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की जान पर बीते कई दिनों से खतरा मंडरा रहा है। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक इंटरव्यू के दौरान ‘भाईजान’ को मारने की धमकी दी है। लॉरेंस बिश्नोई से साफ कर दिया है कि उसकी जिंदगी का आखिरी मक्सद अब सलमान खान को मारना ही है। बिश्नोई के इस स्टेटमेंट के बाद पुलिस के साथ ही सलमान खान की सिक्योरिटी में तैनात लोग भी हरकत में आ गए हैं। बीते दिन सलमान खान को ई-मेल पर भी जान से मारने की धमकी मिली है।

संबंधित खबरें

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार से मिल रही इन धमकियों पर सलमान खान के एक करीबी ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में सलमान खान फिलहाल क्या सोच रहे हैं। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

संबंधित खबरें

‘जो होगा देखा जाएगा’

सलमान खान के एक करीबी ने बॉलीवुड लाइफ को बताया, ‘सलमान खान भी बार-बार मिल रही इन धमकियों से तंग आ गए हैं। फिलहाल इस बारे में वह ज्यादा नहीं सोच रहे, उनका सीधा एक ही मानना है जो होगा देखा जाएगा, इन सब धमकियों से फिलहाल उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।’ सलमान खान के फैंस भी सरकार से लगातार भाईजान की सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। जिसके साथ ही अब सलमान के साथ हमेशा 10 पुलिस वाले रहेंगे ही। वहीं उनके घर के बार भी कई पुलिस वाले तैनात कर दिए गए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed