भारी सेक्योरिटी के बीच दुबई से वापिस लौटे Salman Khan, ब्लैक टी-शर्ट में दिखे डैशिंग

Salman Khan Return from Dubai : सलमान खान दुबई इवेंट के बाद मुंबई वापस लौट आए हैं। भारी सुरक्षा के बीच उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस मौके पर भाई जान ने किसी से भी बात नहीं की और वह सीधा अपनी गाड़ी की तरफ जाते नजर आए।

Salman Khan Return from Dubai

Salman Khan Return from Dubai

Salman Khan Return from Dubai : बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान( Salman Khan) इन दिनों अपने घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना के कारण चर्चा में बने हुए हैं। पिछले रविवार को दो बदमाशों ने उनके घर के बाहर फायरिंग की थी। इस घटना के बाद सलमान खान की सुरक्षा को दोगुना कर दिया गया था। वहीं आज सुपरस्टार दुबई के अपने दौरे के बाद मुंबई वापस आए हैं, उन्हें भारी सुरक्षा के बीच कैमरे में कैद किया गया।

सलमान खान( Salman Khan) पिछले कुछ दिनों से दुबई में थे। सलमान ने कराटे कॉम्बैट द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए एक वीडियो भी साझा किया था जिसमें उन्होंने 20 अप्रैल को दुबई में भाग लिया था। यह कार्यक्रम खत्म कर आज सुबह मुंबई वापस आए अभिनेता को रविवार सुबह मुंबई हवाई अड्डे पर सुरक्षा कर्मियों और उनके बॉडीगार्ड शेरा के साथ देखा गया था। जब सलमान हवाईअड्डे से बाहर अपनी कार की ओर बढ़ रहे थे तो वह काली टी-शर्ट और सफेद पैंट में बेहद स्मार्ट लग रहे थे। उनकी कार के आगे पुलिस का एक दस्ता था और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारी सुरक्षाकर्मी तैनात थे।

हालांकि सलमान खान ने अभी तक फायरिंग को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन उनके पिता सलीम खान ने इस घटना के बारे में इंडिया टुडे से बात की. “इस बारे में बात करने की क्या बात है ये जाहिल लोग जो कहते हैं मार देंगे तब पता लगेगा ना। हमें अतिरिक्त पुलिस सुरक्षा दी गई है. मुंबई पुलिस ने हमें और हमारे दोस्तों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है। अगर उन्होंने आज दो लोगों को गिरफ्तार किया है, तो इसका मतलब है कि वे इसमें शामिल हैं।''

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited