फायरिंग की घटना के बाद गैलेक्सी अपार्टमेंट छोड़ने की तैयारी में Salman Khan! ये होगा भाईजान का नया ठिकाना

Salman Khan Moving Panvel Farmhouse Permanently: सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के घटना के बाद ये माना जा रहा था कि भाईजान जल्द ही अपना घर बदलने वाले हैं। अब इसको लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है।

Salman Khan Moving Panvel Farmhouse Permanently

Instagram

Salman Khan Moving Panvel Farmhouse Permanently: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्म 'सिकंदर' से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन सलमान खान अपनी इस फिल्म के अलावा घर पर हुई फायरिंग केस को लेकर भी सुर्खियो में बने हुए हैं। 14 अप्रैल के दिन सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर दो लोगों ने कई राउड़ फायरिंग की। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस फायरिंग केस को लेकर एक के बाद एक रिपोर्ट सामने आ रही हैं। इस घटना के बाद सलमान खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सलमान खान जल्द ही अपना घर बदलने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: इस शख्स से मिलकर खुश हुए सलमान खान

गैलेक्सी अपार्टमेंट छोड़ने वाले हैं सलमान खान!

सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के बाद से भाईजान के फैंस काफी परेशान नजर आ रहे हैं। फायरिंग की घटना के बाद से ही ये चर्चा चल रही है कि सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट को छोड़कर कही और रहने का सोच सकते हैं। अब इसी को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। सलमान खान के एक करीबी ने बताया है कि 'सलमान खान अब गैलेक्सी अपार्टमेंट को छोड़कर पनवेल वाले फार्म हाउस में रहने का सोच रहे हैं। उनका ये फार्म हाउस 'बिग बॉस' की शूटिंग लोकेशन के भी पास है। सलमान खान पहले भी अपना काफी समय इस फार्म हाउस पर बिताते हुए नजर आए हैं।' आपको बता दें अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि सलमान खान के साथ उनके परिवारवाले भी पनवेल जाएंगे या नहीं।

सलमान खान से मिलने पहुंचे कई स्टार्स

सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग की घटना के बाद से भाईजान से मिलने के लिए कई नेता और स्टार्स उनके घर पहुंच रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी मां के साथ सलमान खान के घर पहुंची थीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited