Salman Khan के नाम पर हो रहा है बड़ा घोटाला, भाईजान की टीम ने सोशल मीडिया पर दी चेतावनी

Salman Khan Post: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों चर्चा में है। बीते दिन एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर बड़ा खुलासा किया है। सलमान ने बताया कि उनके नाम पर लोगों को ठगने की कोशिश हो रही हैं। ऐसे में भाईजान ने अपने पोस्ट के जरिए फैंस को चेतावनी दे दी है। इस पोस्ट के मुताबिक सलमान ने ये साफ कर दिया है कि वो यूएस में कोई कॉन्सर्ट नहीं करने वाले हैं।

sallus

Salman Khan Latest Post: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। सलमान जल्द ही पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 में बतौर होस्ट नजर आने वाले हैं। इस शो का अच्छा खासा बज बना हुआ है। लोग एक बार फिर से सलमान बतौर होस्ट देखने के लिए बेताब हैं। इस बीच सलमान खान का एक पोस्ट सामने आया है, जो कि इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। इस पोस्ट के जरिए सलमान ने अपने फैंस को बड़ी चेतवानी दे दी है। आइए नजर डालते हैं इस रिपोर्ट पर...

सलमान खान ने शेयर किया पोस्ट

बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें भाईजन ने बताया है कि उनके नाम पर लोगों को ठगने की कोशिश हो रही है। दरअसल, कई दिनों से ये चर्चा हो रही थी कि सलमान, यूएस में एक कॉन्सर्ट करने वाले हैं। हालांकि सलमान ने इस चीज को फर्जी बताया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'आपको ये बता दें कि सलमान खान या फिर उनकी कोई कंपनी यूएस में कॉन्सर्ट नहीं करने जा रही है। कृपया ऐसे कॉन्सर्ट को बढ़ावा देने वाले किसी भी ईमेल, संदेश या विज्ञापन पर भरोसा न करें। अगर मिस्टर खान के नाम का किसी ने गलत इस्तेमाल किया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।'

इस फिल्म में नजर आएंगे सलमान खान

बताते चलें कि सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। सलमान खान की ये मूवी साल 2025 में ईद के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस मूवी में भाईजान का अंदाज देखने लायक होगा। इसके अलावा भी सलमान खान की कई फिल्में पाइपलाइन में है। इस लिस्ट में पठान वर्सेज टाइगर का नाम भी शामिल है। फैंस को इन सभी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है।

End Of Feed