Salman Khan के करियर को डूबने से बचाएंगे भाई सोहेल खान, शुरु करेंगे 300 करोड़ी मूवी 'शेरखान'!!

Salman to wok in Sher Khan: मीडिया में सामने आई ताजा रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान (Salman Khan) अपने भाई सोहेल खान (Sohail Khan) के बैनर की शेरखान (SherKhan) शुरू करने की सोच रहे हैं। इस मूवी को सलमान-सोहेल काफी साल पहले बनाने वाले थे लेकिन हैवी वीएफएक्स के चलते वो ये मूवी शुरू नहीं कर पाए थे।

Salman Khan के करियर को डूबने से बचाएंगे भाई सोहेल खान, शुरु करेंगे रुकी हुई मूवी 'शेरखान'!!

Salman to wok in Sher Khan: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। उनकी फ्लॉप फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाती है। कई अभिनेताओं के लिए 100 करोड़ का आंकड़ा पार करना एक सपने जैसा है, जो कारनामा सलमान खान (Salman Khan) आंखें बंद करके कर सकते हैं। इस साल ईद के मौके पर रिलीज हुई किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण है, जिसे सभी ने एवरेज मूवी बताया लेकिन इसकी कमाई 100 करोड़ के पार जाने वाली है। हालांकि अब सलमान अपनी अपकमिंग मूवीज बहुत सोच-समझकर साइन करेंगे। सलमान खान ने हाल में ही खुलासा किया है कि उनके पास कुछ दिनों पहले करण जौहर (Karan Johar) का कॉल आया था, जिनके बैनर की अगली मूवी में वो दिखाई दे सकते हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो भाईजान अपने छोटे भाई सोहेल खान की ड्रीम मूवी शेरखान भी शुरू करने की सोच रहे हैं, जो हैवी वीएफएक्स के चलते शुरू नहीं हो पा रही थी।

संबंधित खबरें

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने पोर्टल को बताया है, 'शेरखान सोहेल खान का ड्रीम प्रोजेक्ट है। सोहेल खान इसे सालों पहले बनाना चाहते थे लेकिन हैवी वीएफएक्स के चलते वो इसे शुरू नहीं कर पाए। सोहेल खान ने अपनी टीम के साथ मिलकर इसकी कहानी लॉक कर ली है। सोहेल खान ने इसके बारे में सलमान खान से भी बात की है। सलमान खान इस मूवी का हिस्सा बनने के लिए एक्साइटेड हैं। हो सकता है कि जल्द ही सलमान खान शेरखान शुरू कर दें। सोहेल खान शेरखान के लिए एक बड़ी वीएफएक्स कम्पनी को साइन करेंगे, जो इसके सीन्स डिजाइन करेगी। सलमान खान और सोहेल खान को लगते है कि ये शेरखान शुरू करने का सही समय है।'

संबंधित खबरें

बताते चलें कि सलमान खान इस दिवाली टाइगर 3 नाम की मूवी लेकर आएंगे। इसका निर्माण यशराज बैनर ने किया है। फिल्म में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो टाइगर 3 में सलमान खान के दोस्त शाहरुख खान का स्पेशल कैमियो भी होगा। आप सलमान खान की जंगल एडवेंचर मूवी शेरखान देखने के लिए कितने उत्साहित हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

संबंधित खबरें
End Of Feed