'Sikandar' में भाईजान के फैन्स को मिलेगा बड़ा सरप्राइज, 'ईद' और 'होली' के लिए मेकर्स ने रखे हैं दो सॉन्ग्स
Salman Khan's Sikandar: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग मूवी 'सिकंदर' (Sikandar) का फैन्स को बड़ा इंतजार है। अब जो ताजा जानकारी सामने आई है उसके अनुसार 'सिकंदर' में भाईजान के फैन्स को सरप्राइज देने के लिए मेकर्स ने ईद और होली पर बेस्ड 2 गानों को रखा है।

Salman Khan's Sikandar
Salman Khan's Sikandar: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) काफी दिनों से अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' (Sikandar) की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादॉस कर रहे हैं। इस एक्शन थ्रिलर मूवी की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान स्टारर 'सिकंदर' का 50% शूट खत्म हो गया है। उम्मीद है कि फिल्म की शूटिंग को जनवरी के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। अब जो लेटेस्ट जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक 'सिकंदर' में भाईजान के फैन्स को बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'सिकंदर' के निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने फिल्म में म्यूजिक के लिए प्रीतम को फाइनल किया है। इस फिल्म में 2 चार्टबस्टर नंबर्स होने वाले हैं। इस मूवी में ईद और होली पर बेस्ड गाने दिखाई देंगे। सलमान खान और रश्मिका मंदाना जल्द ही इन डांस नंबर्स की शूटिंग शुरू करेंगे। पोर्टल से जुड़े सूत्र के मुताबिक ईद के गाने में कव्वाली की झलक होगी जबकि होली के गाने में रंगों के साथ प्यार का जश्न दिखाई देगा। दोनों गाने प्रीतम द्वारा कंपोज किए जाएंगे।
सलमान खान के साथ फिल्म 'सिकंदर' में सत्यराज, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल और सुनील शेट्टी सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई दे सकते हैं। मेकर्स ने इस फिल्म को रिलीज करने के लिए साल 2025 में ईद का दिन चुना है। इस फिल्म में सलमान खान को कभी न देखे गए अवतार में देखा जाएगा। मेकर्स ने ऑडियंस को एंटरटेन करने के लिए कई धांसू एक्शन सीन्स रखे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो 'सिकंदर' को खत्म करने के बाद सलमान खान आने वाले दिनों में एटली कुमार की मूवी में दिखाई देंगे। फिल्म इस समय राइटिंग स्टेज में है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

आमिर खान ने 60 साल की उम्र में 3rd बार शादी करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले 'मुझे शोभा देगा...'

आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रेट की 1st Pic आई सामने, तुरंत देखें

'Mahabharat': आमिर खान ने शुरू किया अपना ड्रीम प्रोजेक्ट, सिनेमाघरों में बड़े पर मचेगा कोहराम

60 साल के आमिर खान को 25 साल पुरानी दोस्त गौरी से हुई मोहब्बत, बोले 'सलमान-आमिर से मिलवा...'

Salman Khan की 'सिकंदर' को हिट होते हुए देखना चाहते हैं Aamir Khan, बोले 'मेरी तरफ से शुभकामनाएं हैं...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited