Tiger 3 Opening: पहले ही दिन शाहरुख खान की जवान-पठान के रिकॉर्ड तोड़ेंगे भाईजान? होगी इतनी कमाई
Tiger 3 Opening: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का स्टारडम एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर तबाही लेकर आने वाला है। एक्टर की सबसे सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी टाइगर का तीसरा सीक्वल दिवाली पर रिलीज हो रहा है, फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिलने वाली है। आइए इन आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
Tiger 3 Opening Day Collection
Tiger 3 Opening: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का स्टारडम एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर तबाही लेकर आने वाला है। बड़े पर्दे पर एक बार फिर कैटरीना कैफ और सलमान खान एक साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म में इमरान हाशमी का विलेन वाला किरदार देखने के लिए हर कोई एक्साइटेड है। एक्टर की सबसे सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी टाइगर का तीसरा सीक्वल दिवाली पर रिलीज हो रहा है। 12 नवंबर को मूवी दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जिसके साथ ही फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, जो अभी तक काफी जबरदस्त नजर आ रही है।
अभी तक फिल्म के 1 लाख से ज्यादा के टिकट बिक चुके हैं, जिसमें से 63,000 टिकट तो पहले दिन के ही हैं। जिसके साथ ही अब उम्मीद जताई जा रही है कि सलमान की फिल्म टाइगर 3 को जबरदस्त ओपनिंग मिलने वाली है। आइए इन आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
क्या पठान और जवान के रिकॉर्ड तोड़ पाएगी टाइगर 3?
मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कहा, 'टाइगर 3 की हाइप एडवांस बुकिंग के आंकड़ों से ही नजर आ रही है, हालांकि फिल्म को पठान और जवान से कम्पेयर करना ठीक नहीं होगा। फिल्म के एडवांस बुकिंग कलेक्शन को ध्यान में रखते हुए ऐसा लग रहा है कि मूवी का ओपनिंग डे कलेक्शन 35-40 करोड़ के बीच रह सकता है।' बता दें कि सलमान की मूवी वर्ल्डवाइड भी जबरदस्त कमाई कर सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited