Salman Khan ने जीजा आयुष की फिल्म Ruslaan को किया सपोर्ट, फैंस से की खास अपील

आयुष शर्मा की फिल्म रुसलान चर्चा में हैं। एक्टर ने सलमान खान फिलम्स के बाहर पहली बार काम किया है। एक्टर को सलमान खान को फुल ऑन सपोर्ट मिल रहा है। सलमान ने अपने जीजा को सपोर्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस से खास अपील की।

Salman Khan-Aayush Sharma (credit Pic: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा (Aayush Sharma) अपनी अपकमिंग फिल्म 'रुसलान' (Ruslaan) के प्रमोशन में बिजी हैं। एक्टर की फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म प्रमोशन के दौरान एक्टर ने बताया कि किसी अन्य प्रोडक्शन के साथ काम करने का फैसला थोड़ा मुश्किल था। एक्टर की इस फिल्म को सलमान खान (Salman Khan) प्रोड्यूस नहीं कर रहे हैं। लेकिन अपने जीजा को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं। सलमान ने अपने फैंस से खास अपील की है। एक्टर ने आयुष की फिल्म का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने फैंस से थिएटर्स में जाकर फिल्म देखने की अपील की है।

सलमान ने फैंस से की खास अपील

सलमान ने कैप्शन में लिखा, रुसलान 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आप इस फिल्म को अपनी नजदीकी थिएटर्स में जाकर देखें। आयुष ने सलमान की बहन अर्पिता से शादी की है। आयुष और अर्पिता के दो बच्चे हैं। आयुष से पूछा गया कि आपने सलमान खान फिलम्स क्यों छोड़ा। एक्टर ने कहा, ऐसा नहीं है। वो मेरा घर है। एक्टर हमेशा एक ही प्रोडक्शन के साथ काम नहीं करता है। ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए ये बहुत मजेदार रहा। लेकिन मेरे ये फैसला बहुत चर्चा में रहा। ऐसे बहुत से एक्टर हैं जो एक ही प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करते हैं और बाद में उसे छोड़ देते हैं और फिर वापस आ जाते हैं। मैं हमेशा तो अपने परिवार के क्लोज सेटअप में काम नहीं कर सकता हूं। मुझ दूसरे प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करके उनसे सीखना है। मैंने ये सब बस अपनी ग्रोथ के लिए किया।

वहीं, फिल्म की बात करें तो रुसलान में आयुष के साथ सुश्री श्रेया मिश्रा, जगपति बाबू, विद्या मालवडे मुख्य भूमिका में हैं। पहले ये फिल्म 12 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली थी। बाद में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया था।

End Of Feed