Salman Khan की Tiger 3 का बॉक्स ऑफिस पर बैठेगा भट्टा, प्रमोशन न करके पैर पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं मेकर्स?
Trade Expert On Salman Khan Tiger 3 Box Office Collection: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान अपनी धमाकेदार फिल्म 'टाइगर 3' के जरिए जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देंगे। लेकिन फिल्म को लेकर खास प्रमोशन नहीं हो रहे हैं, जिससे यह अटकलें लग रही हैं कि इससे फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ेगा।
सलमान खान की 'टाइगर 3' पर प्रमोशन का पड़ेगा असर?
Trade Expert On Salman Khan Tiger 3 Box Office Collection: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी मोस्ट अवेटेड मूवी 'टाइगर 3' (Tiger 3) के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। फिल्म दिवाली के खास मौके पर सिनेमाहॉल में रिलीज होगी। यूं तो मूवी के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं, लेकिन 'टाइगर 3' को लेकर अटकलें लग रही थीं कि मूवी के लिए मेकर्स और स्टार कास्ट खास प्रमोशन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। हालांकि अब इस मामले पर ट्रेड एक्सपर्ट अतुल मोहन ने अपनी राय पेश की है।
यह भी पढ़ें: अजय देवगन की 'सिंघम 3' में हुई अर्जुन कपूर की एंट्री, डूबते करियर को बचाने के लिए बनेंगे विलेन
बॉलीवुड लाइफ से बातचीत के दौरान अतुल मोहन ने बताया कि सलमान खान (Salman Khan) की 'टाइगर 3' (Tiger 3) को लेकर दिख रही प्रमोशन की कमी से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने शाहरुख खान की 'जवान' (Jawan) और 'पठान' का हवाला देते हुए कहा कि अतुल मोहन ने इस सिलसिले में आगे कहा, "फिल्म से जुड़े किसी भी कंटेंट को अभी रिलीज करने का कोई तुक नहीं बनता है। टाइगर 3 10 नवंबर को रिलीज होगी और अभी दो महीने बाकी हैं। ऐसे में प्रमोशन की कमी फिल्म पर कोई खासा असर नहीं करेगी। इन दिनों लोग शाहरुख खान की 'जवान' के दीवाने बने हुए हैं। ऐसे में कोई प्रमोशन करने का सवाल ही नहीं होता है।"
अतुल मोहन ने 'जवान' (Jawan) और 'पठान' का हवाला देते हुए आगे कहा, "देखो 'जवान' मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज और फिल्म रिलीज में ज्यादा लंबा गैप नहीं रखा। पठान के साथ भी ऐसा ही हुआ था। इससे लोगों में मूवी के लिए भूख बढ़ती है और वे थिएटर जाते हैं।"
कब रिलीज हो रही है सलमान खान की 'टाइगर 3'
बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) की 'टाइगर 3' (Tiger 3) 10 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ तो मुख्य भूमिका अदा करेंगे ही, साथ ही शाहरुख खान भी कैमियो करते दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा मूवी को लेकर यह भी अनुमान था कि इसमें ऋतिक रोशन की एंट्री हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited