Salman Khan की Tiger 3 अब 10 नवंबर को नहीं होगी रिलीज, मूवी हिट कराने के लिए मेकर्स ने खेला बड़ा दांव

Salman Khan Tiger 3 Release Date Postpone: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान अपनी फिल्म 'टाइगर 3' के साथ बड़े पर्दे पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं। सलमान खान की यह फिल्म पहले 10 नवंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने इसकी डेट आगे बढ़ा दी है।

'टाइगर 3' की रिलीज डेट बढ़ी आगे

Salman Khan Tiger 3 Release Date Postpone: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी फिल्मों के जरिए लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जल्द ही सलमान खान 'टाइगर 3' (Tiger 3) के साथ बड़े पर्दे पर तूफान मचाने के लिए तैयार हैं। उनकी इस मूवी का इंतजार फैंस भी बेसब्री से कर रहे थे। पहले सलमान खान की 'टाइगर 3' 10 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब मेकर्स ने इसे हिट कराने के लिए बड़ी रणनीति अपनाई है।

दरअसल, 'टाइगर 3' (Tiger 3) की रिलीज डेट मेकर्स ने बढ़ाकर अब 12 नवंबर को कर दी है। सलमान खान की यह फिल्म हिंदी सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म होगी जो रविवार को रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि मूवी को दिवाली के दिन रिलीज करने का प्लान स्टेकहोल्डर्स और मेकर्स का है। इस बारे में बात करते हुए 'टाइगर ' से जुड़े सूत्र ने पिंकविला से कहा, "टाइगर 3' अब दिवाली पर रिलीज होगी और वायआरएफ मूवी की रिलीज को लेकर एक अच्छी रणनीति अपनाने के प्रयास में हैं। सोमवार को 13 नवंबर है और हिंदू कैलेंडर के मुताबिक उस दिन अमावस्या पड़ रही है जो कि फिल्म की रिलीज के लिए अच्छा दिन नहीं माना गया है। जबकि गोवर्धन पूजा 14 नवंबर को है और 15 नवंबर को भाईदूज मनाया जाएगा। वायआरएफ इस रणनीति के तहत शुरुआती हफ्ते में पड़ रही छुट्टियों का फायदा उठाने की कोशिश में है।"

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'टाइगर 3' (Tiger 3) मोस्ट अवेटेड मूवी है, जिसके जरिए सलमान खान और कैटरीना कैफ साथ में धांसू एंट्री मारेंगे। 'टाइगर 3' की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा ट्रेलर रिलीज के साथ होगी। बता दें कि 'टाइगर 3' में सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ-साथ इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका निभाते दिखेंगे। उनके अलावा शाहरुख खान का भी कैमियो मूवी में हो सकता है।

End Of Feed