Salman Khan की Tiger 3 का ट्रेलर दहाड़ने के लिए है तैयार, रिलीज डेट सुन सातवें आसमान पर है फैंस की खुशी

Tiger 3 Trailer Release Date Out Now: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान अपनी धमाकेदार फिल्म 'टाइगर 3' के जरिए बड़े पर्दे पर तूफान मचाने के लिए तैयार हैं। फिल्म के टीजर ने तो लोगों का दिल जीता ही था। वहीं अब ट्रेलर रिलीज की डेट भी सामने आ चुकी है।

'टाइगर 3' के ट्रेलर की रिलीज डेट आई सामने

Tiger 3 Trailer Release Date Out Now: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) के साथ बड़े पर्दे पर तूफान मचाने के लिए तैयार हैं। उनकी यह मूवी दिवाली पर रिलीज होने वाली है, जिसके लिए फैंस भी बेहद एक्साइटेड हैं। फिल्म के टीजर ने तो सोशल मीडिया पर गदर काटा ही था। वहीं अब 'टाइगर 3' का ट्रेलर भी रिलीज के लिए तैयार है।

सलमान खान (Salman Khan) की 'टाइगर 3' (Tiger 3) के ट्रेलर की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। यश राज फिल्म्स ने ट्विटर पर 'टाइगर 3' से जुड़ा नया पोस्टर साझा करते हुए ट्रेलर रिलीज की जानकारी दी। पोस्ट के कैप्शन में लिखा दिखाई दिया, "'टाइगर 3' का ट्रेलर 16 अक्टूबर को दहाड़ मारने के लिए तैयार है। 'टाइगर 3' दिवाली पर सिनेमा में दस्तक देने वाली है। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।" 'टाइगर 3' के ट्रेलर से जुड़ी जानकारी मिलते ही फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है।

'टाइगर 3' (Tiger 3) के ट्रेलर को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए एक यूजर ने लिखा, "भाई वापसी के लिए तैयार हैं।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है।" वहीं कुछ यूजर्स ने ट्रेलर में 'पठान' की झलक देखने की भी इच्छा जाहिर की। एक यूजर ने लिखा, "उम्मीद करते हैं कि ट्रेलर में 'पठान' की झलक भी देखने को मिलेगी।" बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) की 'टाइगर 3' में पठान यानी शाहरुख खान का भी कैमियो हो सकता है। हालांकि इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

End Of Feed