Sikandar Trailer की रिलीज डेट हुई लीक, इंडिया-पाकिस्तान के बीच झटका देंगे सलमान खान

Sikandar trailer release date: सलमान खान ईद 2025 के मौके पर सिकंदर से धमाका करने के मूड में हैं। फिल्म सिकंदर का निर्माण साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले हो रहा है। खबरों की मानें तो सिकंदर के मेकर्स ने इसका ट्रेलर दर्शकों के सामने पेश करने के लिए खास तारीख चुनी है, जिससे फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह बनेगा।

Salman Khan Sikandar Trailer

Salman Khan Sikandar Trailer

Sikandar trailer release date: सलमान खान इन दिनों अपनी नई फिल्म सिकंदर के लिए कमर कस रहे हैं, जिसका डायरेक्शन एआर मुरुगदास कर रहे हैं। ईद 2025 के मौके पर रिलीज होने वाली सिकंदर का निर्माण साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले किया जा रहा है। खबरों की मानें तो सलमान खान की सिकंदर साल 2025 की बहुप्रतीक्षित मूवी है, जिसका इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। फिल्म सिकंदर को लेकर दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ाने के लिए भाईजान ने मेकर्स के साथ मिलकर बड़ा फैसला लिया है, जिसे जानकर भाईजान के फैंस का चेहरा खिल उठेगा।

भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान रिलीज होगा सलमान खान की सिकंदर का ट्रेलरखबरों की मानें तो सिकंदर के मेकर्स ने फैसला लिया है कि वो इसका ट्रेलर ऐसे दिन रिलीज करेंगे कि दर्शक भी चौंक जाएंगे। मेकर्स ने फैसला लिया है कि सिकंदर का ट्रेलर चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान किया जाएगा। मेकर्स ने भारत-पाक के लीग मैच के दिन सिकंदर ट्रेलर दर्शकों के सामने पेश करने का फैसला लिया है।

सलमान खान की अपकमिंग मूवी सिकंदर साल 2025 की बिगेस्ट एक्शन एंटरटेनर हैं, जिसमें रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और सुनील शेट्टी जैसे कलाकार दिखाई देंगे। फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान बना रहे हैं। सिकंदर पर निर्माता साजिद नाडियाडवाला दिल खोलकर पैसा खर्च कर रहे हैं और डायरेक्टर एआर मुरुगदास इसे बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। हाल ही में मेंकर्स ने इसका टीजर रिलीज किया था, जिसे दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिला था। ट्रेड पंडितों की मानें तो फिल्म सिकंदर सलमान खान के करियर को दोबारा पटरी पर लाकर खड़ा कर देगी। काफी समय से सलमान खान एवरेज मूवीज दे रहे हैं लेकिन सिकंदर के हिट होते ही वो एक बार फिर से बॉलीवुड के बिगेस्ट स्टार बन जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited