'The Roshan's' की डॉक्यूमेंट्री में नजर आएंगे Salman khan से लेकर ये कलाकार, परिवार के इतिहास की सुनाएंगे कहानी!

Stars Join Roshan's Documentary : फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने बातचीत के दौरान बताया कि उनकी इस डॉक्यूमेंट्री पर काम चल रहा है और वह 3 से 4 महीने में पूरी हो जाएगी। इस डॉक्यूमेंट्री में करण जौहर( Karan Johar) , शाहरुख खान( Shahrukh Khan) , संजय लीला भंसाली( Sanjay Leela Bhansali) , अनिल कपूर( Anil Kapoor) जैसे कलाकार नजर आ सकते हैं।

Stars Join Roshan's Documentary

Stars Join Roshan's Documentary: इसकी पुष्टि हो गई है कि ऋतिक रोशन( Hrithik Roshan) , उनके पिता, फिल्म निर्माता राकेश रोशन( Rakesh Roshan) और चाचा, संगीतकार रोशन, द रोशन्स नामक एक डॉक्यूमेंट्री बनाने जा रहे हैं । डॉक्यूमेंट्री में रोशन परिवार की तीन पीढ़ियों को दिखाया जाएगा, जो ऋतिक के दादा, संगीतकार रोशन रोशन परिवार से जुड़ी हैं, जिसका निर्देशन शशि रंजन( Shashi Ranjan) द्वारा किया जा रहा है।

फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने बातचीत के दौरान बताया कि उनकी इस डॉक्यूमेंट्री पर काम चल रहा है और वह 3 से 4 महीने में पूरी हो जाएगी। इस डॉक्यूमेंट्री में करण जौहर( Karan Johar) , शाहरुख खान( Shahrukh Khan) , संजय लीला भंसाली( Sanjay Leela Bhansali) , अनिल कपूर( Anil Kapoor) , जैकी श्रॉफ, सलमान खान( Salman Khan) , राकेश ओम प्रकाश जैसे कलाकार बातचीत करते नजर आने वाले हैं। बता दें कि बीते साल जुलाई में रोशन परिवार पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री की खबर सामने आई थी जिसमें बताया गया कि राकेश रोशन इस डॉक्यूमेंट्री का निर्माण कर रहे हैं और यह रोशन परिवार की तीन पीढ़ियों के संस्मरणों और यात्राओं पर आधारित है।

क्या होगी कहानी?

End Of Feed