Bajrangi Bhaijaan बनकर फिर से बॉक्स ऑफिस पर गदर काटेंगे Salman Khan, तैयार हो चुकी है सीक्वल की स्क्रिप्ट
Salman Khan To Work In Bajrangi Bhaijaan 2 Along With Sikander: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान इन दिनों काफी छाए हुए हैं। सलमान खान ने कुछ दिनों पहले ही अपकमिंग मूवी 'सिकंदर' का ऐलान किया था। वहीं अब खबर आ रही है कि सलमान खान 'बजरंगी भाईजान 2' पर भी काम करेंगे।
'बजरंगी भाईजान 2' करने जा रहे हैं सलमान खान
Salman Khan To Work In Bajrangi Bhaijaan 2 Along With Sikander: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान को उनकी फिल्मों के साथ-साथ उनके अंदाज के लिए खूब जाना जाता है। बीते कई दिनों से सलमान खान घर के बाहर हुई फायरिंग के कारण चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि बीते दिन एक इवेंट के लिए सलमान खान ने दुबई के लिए उड़ान भरी। इन सबसे इतर सलमान खान (Salman Khan) ने ईद पर फिल्म 'सिकंदर' का ऐलान किया था, जिसमें वह साजिद नाडियाडवाला के साथ काम करने वाले हैं। लेकिन इसके साथ-साथ एक और फिल्म सलमान खान की झोली में गिरती नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर कैब बुक करके सलमान के घर भेजी, मुंबई पुलिस ने गाजियाबाद से धरा
सलमान खान (Salman Khan) की वो फिल्म कोई और नहीं बल्कि 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan) की सीक्वल हो सकती है। बताया जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट भी तैयार कर ली गई है और सलमान खान द्वारा इसे पढ़ना बाकी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'बजरंगी भाईजान' और 'बाहूबली' के राइटर वी विज्येंद्र प्रसाद ने 'रुसलान' की प्रेस मीट के दौरान इस बात की पुष्टि की कि 'बजरंगी भाईजान 2' की स्क्रिप्ट तैयार है। ट्रेड एनालिस्ट निशित शॉ ने भी ट्वीट में जाहिर किया कि 'बजरंगी भाईजान 2' की स्क्रिप्ट तैयार है, जिसे अब केवल सलमान खान को सुनाया जाना बाकी है।
बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) ने भी फैंस को कहा था कि वह जल्द ही और मूवीज का ऐलान करेंगे। वहीं कबीर खान ने भी हिंट दी थी कि वह सलमान खान के साथ फिल्म कर सकते हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि वह मूवी कोई और नहीं बल्कि 'बजरंगी भाईजान 2' है। एक्टर की 'बजरंगी भाईजान' की बात करें तो इस फिल्म को साल 2015 में खूब पसंद किया गया था। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर भी तगड़ी कमाई की थी और तब से ही लोग इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
Amitabh Bachchan के जिगर के टुकड़े को रेखा ने लगाया गले, वीडियो देख लोग बोले- 'जया बच्चन को मिर्ची लगी..'
Suriya के साथ 20 सालों बाद फिर से ऑनस्क्रीन नजर आएंगी तृषा, मेकर्स ने फैन्स को दी खुशखबरी
जेल से बाहर निकलते ही अल्लू अर्जुन ने दिया बड़ा बयान, कहा-'मृत महिला के परिवार के लिए हमेशा मौजूद रहूंगा”
Anupamaa की बदौलत अवॉर्ड से सजी रुपाली गांगुली की अलमारी, दिखाते हुए बोलीं- 20 साल में एक भी नहीं मिला था...
Bigg Boss 18: स्प्रे टास्क में निकली घरवालों की भड़ास, कशिश ने चाहत को कहा 'लीच' तो रजत पर भी उठी उंगलियां
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited