इस फीमेल डायरेक्टर संग काम करेंगे Salman Khan, X अकाउंट पर दिया खुला ऑफर

Salman Khan Want to Work THIS Female Director: आमिर खान की एक्स-वाइफ किरण राव ने फिल्म 'लापता लेडीज' का निर्देशन किया था। हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने इस फिल्म को देखने के बाद किरण राव के निर्देशन की तारीफ की और उनके साथ काम करने की इच्छा भी जताई है।

Salman Khan

Salman Khan Want to Work THIS Female Director: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की लोकप्रिय समय के साथ बढ़ती ही जा रही है। इस इंडस्ट्री में शायद ही कोई ऐसा एक्टर और डायरेक्टर होगा जो भाईजान के साथ काम ना करना चाहता हो। ऐसे में अब सलमान खान ने अपने एक्स अकाउंट पर एक फीमेल डायरेक्टर के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है। जी हां आपने सही पढ़ा है। दरअसल सलमान खान ने हाल ही में आमिर खान की एक्स-वाइफ किरण राव के निर्देशन ने बनी फिल्म 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) देखी। इस फिल्म को देखने के बाद सलमान खान ने किरण राव के निर्देशन की खूब तारीफ की और उनके साथ काम करने की इच्छा जताई।

सलमान खान को किरण राव की 'लापता लेडीज़' काफी पसंद आई है। अभिनेता ने इस तरह की शानदार फिल्म बनाने के लिए किरण राव की जमकर तारीफ भी है। भाईजान ने किरण राव के साथ काम करने की इच्छा भी जताई। सलमान खान ने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'किरण राव की 'लापता लेडीज' देखी। वाह वाह किरण। मैंने और मेरे पिता ने इसे खूब एन्जॉय किया। शानदार काम और एक निर्देशक के तौर अपनी शुरुआत करने के लिए आपको बधाई। कब काम करोगी मेरे साथ?' इस पोस्ट के बाद फैन्स अब सलमान खान और किरण राव को साथ में काम करते हुए देखना चाहते हैं।

बता दें किरण राव की 'लापता लेडीज' में रवि किशन, छाया कदम, नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव सहित कई एक्टर्स अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं। सितंबर 2023 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होने पर फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन भी मिली थी।

End Of Feed