Maine Pyar Kiya के लिए सलमान खान को सूरज बड़जात्या ने कर दिया था रिजेक्ट, ऊंचाई डायरेक्टर ने बताया फिर कैसे बनी बात?

डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की लेटेस्ट फिल्म ऊंचाई सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। निर्देशक ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा है कि फिल्म मैंने प्यार किया में सलमान खान को उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था। बेहद दिलचस्प है सलमान खान के डेब्यू की कहानी।

salman khan and sooraj barjatya (credit pic: instagram)

फिल्म मेकर सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) की फिल्म ऊंचाई (Uunchai) 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कमाल का बिजनेस कर रही है। फिल्म में चार दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है। सूरज बड़जात्या की फिल्म में परिवार का खास महत्व होता है। फिल्म मेकर ने ऊंचाई से सात साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। निर्देशक ने इंडस्ट्री में सलमान खान (Salman Khan) को लॉन्च किया था। एक्टर ने साल 1989 में मैंने प्यार किया (Maina Pyar Kiya) से फिल्मों में डेब्यू किया था। इस फिल्म से भाग्यश्री (Bhagyashree) ने फिल्मों में डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद एक्टर 90 के दशक के सुपरस्टार बन गए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सूरज बड़जात्या ने उन्हें पहले स्क्रीन टेस्ट के बाद रिजेक्ट कर दिया था।

सूरज बड़जात्या ने मैंने प्यार किया के लिए सलमान को किया था रिजेक्ट

अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सूरज बड़जात्या ने बताया कि 21 साल की उम्र में मैं, मैंने प्यार किया की स्क्रिप्ट लिख रहा था। उस समय मेरी स्क्रिप्ट को सबने रिजेक्ट कर दिया था और नई स्क्रिप्ट लिखने में मुझे 2 साल का समय लग गया था। लेकिन जर्नी काफी मुश्किल थी, राजश्री प्रोडक्शन हाउस में हमारी पिछली फिल्में फ्लॉप रही और हम आर्थिक रूप से कमजोर थे। ऐसे में कोई भी अभिनेता हमारे साथ काम नहीं करना चाहता था। फिर मैं एक दिन उस शख्स से मिला जिसे हमने अपने स्क्रीन टेस्ट में रिजेक्ट कर दिया था। लेकिन उसके बारे में कुछ था और पांच महीने बाद हमने उस शख्स को अपने बोर्ड में शामिल किया। ये कोई और नहीं सलमान खान थे।

End Of Feed