Tiger 3 के चलते Bigg Boss 17 बीच में ही छोड़ देंगे सलमान खान, सच्चाई जानकर होगी हैरानी
Bigg Boss 17: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) जल्द ही शुरू होने वाला है। सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो रही है कि सलमान पूरे सीजन की होस्टिंग नहीं करेंगे। आइए जानते हैं कि इस वायरल न्यूज में कितनी सच्चाई है।
Image Credit: Social Media
Bigg Boss 17: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss 17) का अपकमिंग सीजन अब जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है। बिग बॉस 17 का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार जोड़ी बनाम सिंगल का गेम नजर आने वाला है। जहां कुछ कंटेस्टेंट जोड़ियों में तो कई कंटेस्टेंट सिंगल ही गेम में एंट्री लेने वाले हैं। इस बीच सलमान खान की होस्टिंग को लेकर बीते दिनों एक खबर वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि टाइगर 3 के चलते सलमान खान बिग बॉस 17 की होस्टिंग बीच में ही छोड़ देंगे जिसके बाद अब मेकर्स सलमान खान का सब्स्टिट्यूट ढूंढ रहे हैं। क्या इस खबर में कोई सच्चाई है, आइए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें- Star Parivar Award 2023 : अभिमन्यु बना 'बेस्ट बेटा' तो 'इश्वी' को मिला 'बेस्ट जोड़ी' का खिताब, जानिए अनुपमा-अक्षरा की झोली में कितने अवार्ड गएसंबंधित खबरें
बिग बॉस 17 का पूरा सीजन होस्ट करेंगे सलमान
आखिरी बार सलमान खान ने हेल्थ समस्या के चलते बीच में दो हफ्तों के लिए बिग बॉस 16 की होस्टिंग छोड़ी थी, जिसके बाद करण जौहर को बुलाया गया था। हालांकि इस बार टाइगर 3 के चलते जो खबरें सामने आ रही हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है। सलमान खान ने बिग बॉस 17 की होस्टिंग के लिए पूरे सीजन की डेट्स दी हुई है। अगर कोई इमरजेंसी नहीं होती तो सलमान ही पूरा सीजन होस्ट करते नजर आएंगे।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited