Sikander के मेकर्स ने मिलाया 'मिशन इम्पॉसिबल' के एक्शन डायरेक्टर संग हाथ! फिल्म में होगा धमाकेदार एक्शन

सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्म सिकंदर (Sikander) को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करने वाले हैं। बिग बजट फिल्म में सलमान धुंआधार एक्शन सीन करते हुए नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, सिकंदर के मेकर्स ने मिशन इम्पॉसिबल के एक्शन डायरेक्टर संग हाथ मिलाया है।

salman

salman Khan (credit Pic: Instagram)

सलमान खान (Salman Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का निर्देशन ए.आर मुरुगादास कर रहे हैं। इस बिग बजट एक्शन फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। एक्टर 18 जून को फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। फिल्म में धुआंधार एक्शन देखने को मिलने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सिकंदर के मेकर्स टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल के एक्शन डायरेक्टर के साथ हाथ मिला सकते हैं।

ये भी पढे़ं- Chandu Champion First Review: Kartik Aaryan की परफॉर्मेंस देख मुरलीकांत पेटकर हुए इमोशनल, फिल्म ने जीता दर्शकों का दिल

सलमान के एक्शन सीन्स को डायरेक्ट करेंगे मिशन इम्पॉसिबल के निर्देशक

सलमान के एक्शन सीन्स को मिशन इम्पॉसिबल की एक्शन टीम डायरेक्ट करेगी। फिल्म में मिशन इम्पॉसिबल का फेमस बिल्डिंग से कूदने वाला सीन भी नजर आएगा। इस बात से अंदाज लगाया जा सकता है कि ये फिल्म कितने बड़े लेवल पर बन रही है। फिल्म के सभी एक्शन सीन्स खुद सलमान शूट करेंगे। इस रिपोर्ट ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। अभी तक सलमान या सिकंदर की टीम ने इस रिपोर्ट को कंफर्म नहीं किया है। 10 जून को सिंकदर के मेकर्स ने अनाउंसमेंट की थी फिल्म की शूटिंग 18 जून से शुरू होगी। ये सबसे बड़ी एक्शन फिल्म है।

11 अप्रैल को सलमान ने अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर का ऐलान किया था। ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में है। पहली बार सलमान और रश्मिका साथ में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करे तो सलमान आखिरी बार कैटरीना कैफ के साथ टाइगर 3 में नजर आए थे। इसके अलावा एक्टर की कई फिल्में पाइपलाइन में है। वहीं, रश्मिका अल्लू अर्जुन के साथ पुष्पा 2 में नजर आएंगी

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited