होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

'सिकंदर' के सेट से Salman Khan का लुक देख उतावले हुए फैन्स, बोले 'भाईजान ईद पर धमाल मचाएंगे...'

Salman Khan's First Pic From Sikandar Set: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने फैन्स के किया हुआ पूरा कर दिया है। भाईजान ने एआर मुरुगादॉस (AR Murugadoss) के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म 'सिकंदर' (Sikandar) की शूटिंग शुरू कर दी है। देखिए सेट से सामने आई सलमान खान डैशिंग फोटो।

Salman Khan Pic From Sikandar SetSalman Khan Pic From Sikandar SetSalman Khan Pic From Sikandar Set
Salman Khan Pic From Sikandar Set

Salman Khan's First Pic From Sikandar Set: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने इस साल साउथ के जाने-माने निर्देशक एआर मुरुगादॉस (AR Murugadoss) के साथ फिल्म 'सिकंदर' (Sikandar) के लिए हाथ मिलाया। इस फिल्म की घोषणा सलमान खान ने खुद ईद के खास मौके पर की थी। यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनाई जा रही है। काफी समय से खबरें आ रही थी कि मेकर्स 19 जून से फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। ऐसे में अब फिल्म 'सिकंदर' के सेट से साजिद नाडियाडवाला और एआर मुरुगादॉस के साथ सलमान खान की फोटो सामने आई है, जिसमें अभिनेता बेहद डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं।

'सिकंदर' के सेट सामने आई सलमान खान की लेटेस्ट फोटो ने फैन्स की बेताबी बढ़ा दी है। फोटो में सलमान खान के अगल-बगल में साजिद नाडियाडवाला और एआर मुरुगादॉस खड़े नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'सलमान खान बहुत हैंडसम लग रहे हो। सिकंदर के लिए ऑल द बेस्ट।' वहीं दूसरी ने लिखा, 'इस फिल्म में भाईजान को बड़े परदे पर देखने के लिए हम बेताब हैं।' फिल्म की शूटिंग का पहले शेड्यूल मुंबई में ही होगा।

एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनने जा रही सलमान खान की 'सिकंदर' के लिए मेकर्स ने हीरोइन का नाम पहले ही फाइनल कर लिया था। फिल्म में पहली बार सलमान खान के साथ बड़े परदे पर रश्मिका मंदाना रोमांस करती दिखाई देंगी। कई रिपोर्ट्स में यहां तक दावा किया गया है कि फिल्म के एक्शन सीन्स 35 हजार फिट की उचाई पर शूट किए जाएंगे।

End Of Feed