सांताक्रूज वाली प्रॉपर्टी के लिए Salman Khan को इतने करोड़ मिलेगा किराया, रकम जानकार होगी हैरानी

Salman Khan's Property on Rent: ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी सांताक्रूज प्रॉपर्टी को एक बार फिर किराए पर चढ़ा दिया है। सुनने में आ रहा है कि इस प्रोपटी का रेंट लगभग 1 करोड़ रुपये प्रति महिना होगा।

Salman Khan

Salman Khan's Property on Rent: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं। अभिनेता के मुंबई में काफी प्रॉपर्टी है लेकिन उन्हें सिंपल लाइफ गुजारना पसंद है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान के पास मुंबई में स्थित सांताक्रूज इलाके में चार मंजिल का कमर्शियल स्पेस है। सलमान खान ने ये प्रॉपर्टी साल 2012 में कमर्शियल पर्पस के लिए लगभग 120 करोड़ रुपये में खरीदा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पिता सलीम खान ने इस जगह के लिए रिटेल चेन फूड हॉल के साथ एक अग्रीमेंट किया था, जिसे किशोर बियानी के फ्यूचर ग्रुप ने सपोर्ट किया था।

ये अग्रीमेंट लगभग 5 सालों के लिए था और 80 लाख रुपये रेंट देना था। हालांकि अब इसे बढ़ाकर 89.60 लाख रुपये प्रति महिना कर दिया गया है। ग्रुप ने 2.40 करोड़ रुपये का डिपॉजिट भी चुकाया था। शुरुआत के 5 सालों के बाद अब कॉन्ट्रैक्ट दो सालों के किया गया है, जिसमें दूसरे वर्ष का किराया 94.01 लाख रुपये प्रति माह था। अब यह बताया जा रहा है कि सलमान खान और उनके परिवार को एक सहयोगी मिल गया है। वे अब इस स्पेस को लैंडक्राफ्ट रिटेल को किराए पर देने के लिए सहमत हो गए हैं, जो फूड स्क्वायर का मालिक है और इसका किराया 1 करोड़ रुपये प्रति माह है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आएंगे। इस फिल्म में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ और इमरान हाशमी लीड रोल में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया और इसे आदित्य चोपड़ा के बैनर तले बनाया गया है।

End Of Feed