ब्रेकिंग !! Salman Khan की 'Tiger 3' को रिलीज से पहले लगा बड़ा झटका, इन दो देशों में हुई बैन?

Salman Khan's Tiger 3 Banned in Oman and Qatar: बॉलीवुड के गलियारों से सामने आ रही जानकारी के अनुसार सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) के रिलीज होने से पहले निर्माताओं को बड़ा झटका लगा है। इस फिल्म को दो देशों में बैन कर दिया गया है।

Salman Khan's Tiger 3

Salman Khan's Tiger 3

Tiger 3 Banned in Oman and Qatar: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) की 12 नवंबर के दिन रिलीज के लिए तैयार है। भाईजान को बड़े परदे पर देखने के लिए फैन्स बेकारार हैं। इस फिल्म की टिकिट खिड़की पर जोरों शोरों से एडवांस बुकिंग चल रही है। एडवांस बुकिंग के मामले में सलमान खान स्टारर केवल शाहरुख खान की 'पठान' और 'जवान' से पीछे है। अब जो लेटेस्ट रिपोर्ट्स सामने आई हैं उन्होंने निर्माताओं की रातों की नींद उड़ा दी है। 'टाइगर 3' रिलीज होने से पहले अब फिल्म के दो देशों में बैन होने की खबरें सामने आ रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की 'टाइगर 3' को ओमान और कतर जैसे देशों में बैन कर दिया गया है। बैन की वजह इस्लामिक देशों और किरदारों का नेगेटिव होना बताया जा रहा है। इन दो देशों में 'टाइगर 3' के बैन होने से निर्माताओं को बड़ा शॉक लगा है। ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो फिल्म के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर काफी असर पड़ सकता है। मेकर्स को करोड़ों रुपये का नुकसान झेलना पड़ सकता है। हालंकि इन देशों में बैन होने की जानकारी मेकर्स की ओर से नहीं आई है।

सलमान खान स्टारर 'टाइगर 3' का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। इस फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी एक बार फिर ऑनस्क्रीन दिखाई देगी। फिल्म में इमरान हाशमी लीड विलेन के रोल में दिखाई देंगे। इस फिल्म की 2 लाख से ज्यादा टिकिट्स बिक चुके हैं। उम्मीद है कि ये साल 2023 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर साबित होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited