Sam Bahadur Advance Bookings: 'एनिमल' की आंधी के बीच Vicky Kaushal स्टारर ने दिखाया दम, इतने शोज हुए बुक
Sam Bahadur Advance Bookings: ताजा मिल जानकारी के अनुसार विक्की कौशल (Vicky Kauhsal) की अपकमिंग फिल्म 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और यह टिकिट खिड़की पर अच्छा कर रही है।
Vicky Kaushal
Sam Bahadur Advance Bookings: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kauhsal) की नई फिल्म 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) 1 दिसंबर के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैम बहादुर' महान भारतीय फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन की घटना पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म विक्की कौशल को बड़े परदे पर उनका किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। ऐसे में अब 'सैम बहादुर' की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है और इसे अच्छा कहा जा सकता है। आइए देखें 'सैम बहादुर' की कितनी टिकिट्स बिक चुकी हैं।
विक्की कौशल की इस बायोपिक ड्रामा ने अब तक 15000 टिकटें बेची हैं। इस फिल्म के रिलीज होने में अभी दो दिन बाकी हैं और उम्मीद की जा रही है कि रिलीज से पहले इस फिल्म की 40000 टिकिट्स बिक जाएंगी। 'सैम बहादुर' की एडवांस बुकिंग की तुलना अजय देवगन की 'भोला' और 'फुकरे 3' से की जा रही है। अब देखना यह है कि यह फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ का बिजनेस करने में सफल रहेगी।
बता दें विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' की टक्कर रणबीर कपूर और बॉबी देओल की 'एनिमल' से होने जा रही है। 'एनिमल' की एडवांस बुकिंग अब तक 1.5 लाख के पार पहुंच चुकी है। विक्की कौशल स्टारर 'सैम बहादुर' में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। अब यह देखना है कि बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' पहले दिन कितने करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रहती हैं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Lalit Kumar author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited