Sam Bahadur First Review: दर्शकों को जरा भी निराश नहीं करेंगे विक्की कौशल, सैम मानेकशॉ बनकर मचाएंगे तूफान

Sam Bahadur First Review: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म 'सैम बहादुर' बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म की रिलीज में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। वहीं हाल ही में 'सैम बहादुर' का फर्स्ट रिव्यू भी सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि मूवी देखने लायक है।

'सैम बहादुर' में विक्की कौशल ने अपने किरदार से लगाया तड़का

Sam Bahadur First Review: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विक्की कौशल अपनी धमाकेदार फिल्म 'सैम बहादुर' के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। उनकी यह फिल्म 1 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी, जिसे लेकर फैंस की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर है। 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) की रिलीज से 13 दिन पहले मूवी का फर्स्ट रिव्यू सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि 'सैम बहादुर' में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपना रोल बखूबी अदा किया है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: Animal को हिट कराने के लिए Ranbir Kapoor ने की शाहरुख खान की नकल, बुर्ज खलीफा पर दिखेगी मूवी की झलक

संबंधित खबरें

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की अपकमिंग फिल्म 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) को लेकर ऑलवेज बॉलीवुड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि फिल्म में ड्रामा भरपूर है। लेकिन भारतीय सेना पर आधारित होने के नाते 'सैम बहादुर' में थोड़ी कमी रह गई। हालांकि फिल्म को लेकर यह भी बताया गया कि सैम मानेकशॉ के तौर पर विक्की कौशल ने लोगों का दिल जीतने की पूरी-पूरी कोशिश की है।

संबंधित खबरें
End Of Feed