Sam Bahadur movie Review: सैम मानेकशॉ की फैमिली ने Vicky Kaushal की एक्टिंग को बताया दमदार, खोले कई राज

Sam Bahadur movie Review: बीते दिन विक्की कैशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur), जो फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर बनी है उसकी स्क्रीनिंग रखी गई। सैम मानेकशॉ की फैमिली ने फिल्म देखने के बाद विक्की कौशल की एक्टिंग और मेघना गुलजार के निर्देशन की खूब सराहना की है।

Sam Bahadur movie Review

Sam Bahadur movie Review: महान भारतीय फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन की घटना पर आधारित विक्की कैशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) को रिलीज होने में केवल 48 घंटे बाकी रह गए हैं। यह फिल्म 1 दिसंबर के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए बिलकुल तैयार है। मेकर्स ने इस फिल्म को बनाने में काफी मेहनत की है और यह ऑडियंस को बेहद पसंद आने वाली है। 'सैम बहादुर' की रिलीज से पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की फैमिली की ओर से इसे ग्रीन सिग्नल मिल गया है। फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ को बड़े परदे पर देखने के बाद उनकी फैमिली काफी इमोशनल हो गई थी। फैमिली ने फिल्म देखने के बाद अपनी प्रतिकिया देते हुए विक्की कौशल की खूब तारीफ भी की।

सैम मानेकशॉ के सबसे बड़े बेटे ब्रांडी बाटलीवाला ने फिल्म की पूरी टीम की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस फिल्म ने मुझे देश और भारतीय सेना पर बहुत गर्व महसूस कराया। विक्की कौशल और मेघना गुलजार दोनों ने बहुत अच्छा काम किया है। सैम मानेकशॉ के सबसे बड़े बेटे ने भी मेघना गुलजार के काम की सराहना की। उन्होंने कहा कि जब मेघना गुलजार का नाम इस फिल्म के लिए सामने आया था तो हम बहुत उत्साहित थे क्योंकि वो अच्छी डायरेक्टर हैं। हमने उनका काम फिल्म 'राजी' में देखा था।

उन्होंने आगे कहा, 'जब उन्होंने स्क्रिप्ट शेयर कि तब हमने देखा कि फिल्म का बड़ा हिस्सा इंडियन आर्मी को लेकर है क्यों यह फिल्म मिलिट्री करियर और उस दौरान हुई लड़ाई के बारे में है। ये फिल्म भारत और उसकी उपलब्धि पर है।' सैम मानेकशॉ के बारे में उनके ग्रैंड चाइल्ड ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वो जमीन से जुड़े हुए आदमी थे और वो खाने का काफी शौक था। उन्हें खाना पकाना भी पसंद था और वो अमृतसर थे और उनके पसंदीदा छोले भटूरे थे।

End Of Feed