Sam Bahadur Teaser: Vicky Kaushal ने अनाउंस की रिलीज डेट, देखें वीडियो

Sam Bahadur Release Date: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की नई फिल्म सैम बहादुर की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। विक्की कौशल अगले साल 1 दिसम्बर के दिन सैम मानेकशॉ बनकर सिनेमाघरों में कदम रखेंगे और देश को भारतीय वीरों की कहानी सुनाएंगे। फिल्म के टीजर में विक्की कौशल की चाल देखकर दर्शक अभी से सैम बहादुर के लिए उत्साहित हो गए हैं।

Sam Bahadur

Sam Bahadur Release Date: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने अपनी नई फिल्म सैम बहादुर की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट कर दिया है। सैम बहादुर में विक्की कौशल मुख्य किरदार निभाते दिखाई देंगे। विक्की कौशल ने कुछ दिनों पहले फिल्म से अपना फर्स्ट लुक रिलीज किया था, जिसे बहुत अच्छा रिस्पांस मिला था। विक्की कौशल को सैम मानेकशॉ के अवतार में देखकर फैंस फिल्म के लिए काफी एक्साइटिड हो गए थे। उसी वक्त से हर कोई जानना चाहता है कि विक्की कौशल की सैम बहादुर कब रिलीज होगी? विक्की कौशल ने 1 नवम्बर की सुबहर फैंस को इस बात की जानकारी दे दी है। विक्की कौशल ने फिल्म का टीजर रिलीज करते हुए बताया है कि उनकी नई फिल्म सैम बहादुर आज से पूरे 365 दिन बाद सिनेमाघरों में कदम रखेगी।

संबंधित खबरें

फिल्म के टीजर की बात करें तो इसमें विक्की कौशल सैम मानेकशॉके अवतार में नजर आ रहे हैं। उनके बदन पर आर्मी की वर्दी है और वो वॉक करते दिख रहे हैं। विक्की कौशल की वॉक देखकर फैंस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। फैंस लगातार विक्की कौशल की तारीफ कर रहे हैं कि वो सैम मानेकशॉ के अवतार में इतनी खूबसूरती से ढल गए हैं। फिल्म के टीजर को देखकर ही लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं। आप फिल्म सैम बहादुर का टीजर नीच देख सकते हैं:

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed