Yashoda Trailer: एक्शन - थ्रिलर से भरपूर है सामंथा की यशोदा, ट्रेलर देख यूजर्स के खड़े हुए रौंगटे

Yashoda Trailer: साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म यशोदा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। दर्शकों को ट्रेलर बेहद पसंद आया है। कुछ यूजर्स का कहना है कि सामंथा की फिल्म का ट्रेलर देख खड़े हो गए रौंगटे।

samantha ruth prabhu (2)

samantha ruth prabhu (image: instagram)

साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने अपने बेहतरीन अभिनय से हर किसी के दिल में अपनी अलग पहचान बनाई हैं। एक्ट्रेस के पास अपने दर्शकों का बांधे रखने की अनोखी कला है। सामंथा की साउथ से लेकर हिंदी बेल्ट तक में फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस ने पॉपुलर वेब सीरीज द फमिली मैन 2 (The Family Man 2) में काम किया था। एक्ट्रेस ने इस साल Rangasthalam, Mahanati and Irumbhu Thirai जैसी बैक टू बैक हिट फिल्में दी है। फैंस उनकी अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म यशोदा (Yashoda) को लेकर काफी एक्साइटेड है। फिल्म का ट्रेलर अलग- अलग भाषाओं में आज रिलीज हुआ है। यशोदा के ट्रेलर में सामंथा धांसू एक्शन करते हुए नजर आ रही हैं। आइए जानते हैं कैसा लगा दर्शकों को यशोदा का ट्रेलर।

फिल्म में सामंथा अनोखे अंदाज में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने हर फ्रेम में अपने कमाल के एक्शप्रेशन से दर्शकों का दिल जीत लिया है। दरअसल कुछ सीन में एक्ट्रेस को डॉयलॉग बोलने की जरूरत तक नहीं है, उनका हर इमोशन दिख रहा है। ट्रेलर की शुरुआत पॉजिटिव नोट से शुरू होती है और धीरे- धीरे आपको कहानी के बारे में पता चलता है। एक्ट्रेस ने फिल्म के ट्रेलर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, पहली बार स्किप्ट सुनते ही मुझे मजा आ गया। मैं उम्मीद करती हूं, आपको भी इसी तरह का अनुभव मिलेगा। यशोदा 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म में सामंथा को सेरोगेट मदर यशोदा के रूप में दिखाया गया है। यशोदा फिल्म में सेरोगेसी के नाम पर चल रहे काले सच्च को लाने की कहानी है। ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया जाता है कि सामंथा को ढेर सारे पैसों की जरूरत होती है, इसलिए एक्ट्रेस सेरोगेट बनने को तैयार हो जाती हैं। धीरे- धीरे सामंथा को वहां के मेडिकल स्टाफ पर शक होने लगता है। फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब और ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।

ट्रेलर देख यूजर्स के खड़े हुए रौंगटे

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited