Samantha Ruth Prabhu ने मारी Salman Khan की 500 करोड़ी मूवी को लात!!
Samantha is not doing Salman-Karan Movie: बॉलीवुड कलाकार सलमान खान (Salman Khan) ने एक्शन ड्रामा के लिए निर्माता करण जौहर (Karan Johar) के साथ हाथ मिलाया है। करण जौहर जल्द ही सलमान खान के साथ एक बड़ी एक्शन एंटरटेनर बनाएंगे। बीते दिनों खबरें थीं कि सलमान के साथ इस मूवी में सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) दिखाई देंगी। हालांकि अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु ने इन खबरों को झुठला दिया है।
Samantha Ruth Prabhu-Salman Khan Movie
मुख्य बातें
- करण जौहर के बैनर की बिग बजट फिल्म करेंगे सलमान खान
- सलमान खान की फिल्म के साथ जुड़ रहा था सामंथा रुथ प्रभु का नाम
- सामंथा ने इंस्टाग्राम चैट सेशन के दौरान ऐसी अफवाहों को ठुकराया
Samantha is not doing Salman-Karan Movie: सलमान खान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े एक्शन स्टार हैं। सलमान खान की एक्शन फिल्में जब-जब सिनेमाघरों में रिलीज होती हैं तब-तब थिएटर के बाहर दर्शकों की लाइन लग जाती है। यही कारण है कि करण जौहर ने सलमान खान के साथ एक बिग बजट एक्शन मूवी बनाने का फैसला किया है, जिसका डायरेक्शन शेरशाह डायरेक्टर विष्णुवर्धन करेंगे। बीते दिनों ऐसी खबरें सामने आई थीं कि सलमान खान के साथ इस एक्शन मूवी में साउथ अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु दिखाई देंगी। हालांकि अदाकारा ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ बात करते हुए इन खबरों को झुठला दिया है।
Salman Khan की मूवी में काम नहीं करेंगी Samantha Ruth Prabhu
साउथ अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ एक चैटिंग सेशन रखा था, जिसके दौरान उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की। अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु के एक फैन ने उनसे अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'मैं भविष्य में ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहूंगी जो यादगार रहें। मैं ऐसी फिल्में चुनना चाहूंगी, जिनकी वजह से एक एक्टर के तौर पर मेरी ग्रोथ हो। मैं अपने कम्फर्ट जोन से निकलना चाहती हूं। अगर मेरे पास ऐसे प्रोजेक्ट्स आते हैं तो मैं उन्हें जरूर साइन करूंगी।'
Samantha is not working with salman
अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु के जवाब से साफ है कि वो हटकर फिल्में साइन करना चाहती हैं और इस वक्त उन्होंने किसी फिल्म को साइन नहीं किया है। सामंथा रुथ प्रभु के जवाब से साफ है कि वो सलमान खान-करण जौहर की मूवी का हिस्सा नहीं हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited