Samantha Ruth ने ठुकराया Pushpa 2 में आइटम सॉन्ग का ऑफर, 3 मिनट के मिल रहे थे 5 करोड़?

samantha ruth prabhu refuses allu arjun film pushpa 2 offer: सामंथा रुथ प्रभु के इस कथित रिजेक्शन में टॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बार फिर बज बन गया है कि अदाकारा तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को इग्नोर कर रही हैं। अदाकारा ने पुष्पा 2 का ऑफर ठुकरा कर सभी फैंस को हैरान कर दिया है।

samantha ruth

samantha ruth prabhu refuses pushpa 2?: सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) हाल ही में बीमारी से उबरकर इन दिनों मुंबई में हैं अपनी अपकमिंग वेब सीरीज सिटाडेल की शूटिंग कर रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस को लेकर हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है कि उन्होंने पुष्पा-2 का ऑफर ठुकरा दिया है। जी हां अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु ने अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर की फिल्म पुष्पा 2 में आइटम सॉन्ग का ऑफर साफ ठुकरा दिया है। हर कोई हैरान है कि आखिर एक्ट्रेस ने पुष्पा 2 का ऑफर क्यों ठुकरा दिया है। पुष्पा फिल्म में उनका आइटम सॉन्ग उ अंटावा खासा चर्चा में रहा था और ये अबतक सबसे हिट गानों में से एक है।

बताया गया है कि सामंथा को पुष्पा-2 में 3 मिनट का गाना करना था। इस 3 मिनट के गाने में उपस्थिति के लिए एक्ट्रेस को 5 करोड़ रुपये की भारी पेशकश दी गई थी लेकिन सामंथा ने इसे अस्वीकार कर दिया। क्योंकि वह अपने करियर में इस पड़ाव पर एक स्पेशल आइटम सॉन्ग नहीं करना चाहती हैं। इसी बीची निर्देशक सुकुमार, एक्ट्रेस को फिल्म का हिस्सा बनने के लिए मनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

सामंथा रुथ प्रभु के इस कथित रिजेक्शन में टॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बार फिर बज बन गया है कि अदाकारा तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को इग्नोर कर रही हैं। अदाकारा की वेब सीरीज सिटाडेल हिंदी में रिलीज होने वाली है। कथित तौर पर इसकी शूटिंग के लिए सामंथा ने विजय देवरकोंडा की फिल्म खुशी की शूटिंग लटका दी है। अब, अदाकारा ने पुष्पा 2 का ऑफर ठुकरा कर भी फैंस को हैरान कर दिया है।

End of Article
शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें

Follow Us:
End Of Feed