होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Box Office Clash: अमिताभ की 'ऊंचाई' से टकराएगी सामंथा की 'यशोदा', कौन पड़ेगा किस पर भारी

'पुष्पा' फेम अभिनेत्री सामंथा प्रभु अगली एक्शन थ्रिलर फिल्म यशोदा को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होगी। इसी दिन अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर की फिल्म ऊंचाई भी रिलीज होने वाली है।

Box Office Clash: अमिताभ की 'ऊंचाई' से टकराएगी सामंथा की 'यशोदा', कौन पड़ेगा किस पर भारीBox Office Clash: अमिताभ की 'ऊंचाई' से टकराएगी सामंथा की 'यशोदा', कौन पड़ेगा किस पर भारीBox Office Clash: अमिताभ की 'ऊंचाई' से टकराएगी सामंथा की 'यशोदा', कौन पड़ेगा किस पर भारी

Box office Clash Yashoda vs Uunchai: 'पुष्पा' फेम अभिनेत्री सामंथा प्रभु अगली एक्शन थ्रिलर फिल्म यशोदा को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 11 नवंबर को तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज होने के लिए तैयार है। सामंथा की नई फिल्म के लिए हिंदी पट्टी के दर्शक भी खासा उत्साहित हैं। शिवलेंका कृष्ण प्रसाद द्वारा निर्मित प्रतिष्ठित श्रीदेवी मूवीज प्रोडक्शन नंबर 14, हरि और हरीश इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

यह एक बेहतरीन थ्रिलर है जिसें सामंथा ने एक्शन सीन्स में अपना खून और पसीना बहाया। इस फिल्म में सामंथा के साथ, वरलक्ष्मी सरथकुमार, उन्नी मुकुंदन, राव रमेश, मुरली शर्मा, संपत राज, शत्रु, मधुरिमा, कल्पिका गणेश, दिव्या श्रीपदा, प्रियंका शर्मा और अन्य प्रमुख भूमिकाएं निभा रहे हैं। यह बिग बजट फिल्म 100 दिनों में शूट हुई है और नए जमाने के सिनेमा को पसंद करने वाले दर्शक निश्चित रूप से 'यशोदा' को देखने के लिए रोमांचित होंगे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed