मौसी Kareena की पार्टी में Samara बन गई पॉपुलर स्टार किड , पैपराजी के सामने इतरा-इतरा कर दिए पोज
Samara shani Viral Video: कपूर खानदानी की नातिन समारा सहानी कल जेह अली खान की बर्थडे पार्टी के बाद से सोशल मीडिया स्टार बन गई है. उनकी क्यूटनेस पर हर कोई फिदा हो गया है.आज जब वह अपनी मम्मी के साथ एयरपोर्ट से जा रही थी तब समारा ने पैपराजी को जमकर पोज दिए. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है
smara shani at airport
Samara shani Viral Video: रिद्धिमा कपूर ( Riddhima Kapoor) साहनी की बेटी समारा साहनी( Samara Shani) कल करीना कपूर( Kareena Kapoor) के बेटे जेह( Jeh Ali Khan) की पार्टी में अपने मामा रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor) के साथ स्पॉट हुईं. स्टारकिड ने अपनी मौजूदगी से सभी का दिन बना दिया। अब पार्टी के बाद समारा हर जगह छाई हुई है, आज जब वह अपनी मम्मी के साथ एयरपोर्ट से जा रही थी तब समारा ने पैपराजी को जमकर पोज दिए. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है
कपूर खानदानी की नातिन समारा सहानी कल जेह अली खान की बर्थडे पार्टी के बाद से सोशल मीडिया स्टार बन गई है. उनकी क्यूटनेस पर हर कोई फिदा हो गया है. कल समारा को मामा रणबीर कपूर के साथ जेह अली खान की बर्थडे पार्टी में देखा गया था. यह पहला मौका था जब सहाना मीडिया के सामने आई और लोगों ने रिद्धिमा की बेटी को पहनी बार देखा। पार्टी के बाद एक बाद एक बार फिर आज सहाना एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई जहाँ स्टारकिड ने पैपराजी को जमकर पोज दिए. साहनी का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आया. उसके काफी खुशमिजाज से पैपराजी के सामने पोज दिए, जिसके बाद लोगों ने उन्हें परफेक्ट स्टारकिड कहना शुरू कर दिया। हालांकि रिद्धिमा कैमरे के सामने पोज देते हुए असहज हो रही थी, लेकिन उनकी बेटी काफी खुश नजर आ रही थी.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited