Sanam Teri Kasam 2: प्यार का सीजन वापस ला रहे हैं Harshvardhan Rane, पर कब रिलीज होगा दूसरा पार्ट?
Sanam Teri Kasam 2: हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन की फिल्म सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam) को फैंस का काफी प्यार मिला है। रिलीज के इतने सालों बाद भी यह फिल्म फैंस के दिल का हिस्सा बनी हुई है। मूवी के सीक्वल को लेकर अब ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है।
Sanam Teri Kasam 2 is Officially Announced
Sanam Teri Kasam 2: बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) और मावरा होकेन (Mawra Hocane) की फिल्म सनम तेरी कसम के पार्ट की ऑफिशियल घोषणा हो गई है। यानी यह तय हो गया है कि सनम तेरी कसम 2 फिल्म रिलीज होने वाली है। आज 10 सितंबर को मेकर्स ने इसकी ऑफिशियल जानकारी फैंस के साथ शेयर कर दी है। फिल्म में हर्षवर्धन राणे ही लीड रोल में नजर आने वाले हैं। अभी तक फिल्म को लेकर सिर्फ इतनी ही जानकारी शेयर की गई हैं। फिल्म की लीड एक्ट्रेस और डायरेक्टर के नामों को लेकर अभी कन्फर्मेशन नहीं मिला है। आइए यहां इस ऑफिशियल अनाउंसमेंट पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- Akshay Kumar New Film Title: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म के टाइटल से उठा पर्दा, नाम जान खुला रह जाएगा मुंह
सनम तेरी कसम 2 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट
ऑफिशियल जानकारी देते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकत ने लिखा, 'हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि सनम तेरी कसम 2 पर काम शुरू होने वाला है, जिसमें एक बार फिर लीड एक्टर के लिए हर्षवर्धन राणे का नाम फाइनल किया गया है। सीक्वल की स्टोरी को फाइनल कर लिया गया है। फिल्म को कौन डायरेक्ट करने वाला है यह फाइनल नहीं है, क्योंकि सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट एक बेहतरीन डायरेक्टर को चुनना चाहता है। जो एक ऐसा सीक्वल दे सके जो हमारे दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरे।' इस फिल्म के सीक्वल के अनाउंस होते ही फैंस भी अब इसको लेकर अपनी राय रख रहे हैं।
लोगों का मानना है कि हर्षवर्धन राणे के साथ ही फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन की भी ऑफिशियल एंट्री हो जानी चाहिए। क्योंकि दोनों की जोड़ी के बिना फिल्म अधूरी सी हो जाएगी। सोशल मीडिया पर अभी से ही फिल्म के सीक्वल को लेकर काफी बज है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited