'Animal' के बाद Prabhas संग 'Spirit' की शूटिंग करेंगे Sandeep Reddy Vanga, फैन्स को करना होगा इंतजार

Prabhas Will Start Shoot for Spirit: ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक संदीप रेड्डी वांगा अपनी आने वाली फिल्म 'स्पिरिट' को प्रभास के साथ बनाने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो संदीप फिल्म का निर्देशन अगले साल जून से शुरू करेंगे। इस फिल्म का फैन्स को बड़ी बेताबी से इंतजार है।

Prabhas and Sandeep Reddy Vanga

Prabhas Will Start Shoot for Spirit: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बिजी एक्टर्स में से एक हैं। 'आदिपुरुष' के फ्लॉप होने के बाद भी उनके पास एक से बढ़कर एक फिल्में हैं। कुछ दिनों पहले ही उनकी नई फिल्म 'कल्कि एडी 2898' का टीजर जारी किया गया था। इस टीजर को फैन्स के काफी पसंद भी किया था। वहीं दूसरी ओर प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'सलार' की भी मेकर्स ने रिलीज डेट बदल दी हैं। इन सब चीजों के बाद अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक प्रभास जल्द ही डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' की शूटिंग शुरू करेंगे।

संबंधित खबरें

पिंकविला की रिपोर्ट केमुताबिक संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) इन दिनों रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म पर जोरों-शोरों से चल रहा है। इस फिल्म की रिलीज के बाद ही संदीप नई फिल्म 'स्पिरिट' (Spirit) पर काम शुरू करेंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल जून में शुरू होगी। इस फिल्म में प्रभास को पुलिस ऑफिसर के किरदार में देखा जाएगा। हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक इन रिपोर्ट्स पर कोई भी ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया है।

संबंधित खबरें

इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में प्रभास को कॉप के रोल में देखना काफी दिलचस्प होगा। फिल्म का लेखन का काम पूरा कर लिया है। संदीप रेड्डी वांगा 'एनिमल' रिलीज होने के तुरंत पर इसे बनाएंगे। फिल्म 'एनिमल' में रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना नजर आएंगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed