Ranbir Kapoor की 'Animal' के इस सुपरस्टार की किस्मत चमकाएंगे Sandeep Reddy Vanga, जानिए नाम

Sandeep Reddy Vanga Want to Work With Shah Rukh Khan: हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) ने बताया कि वो बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ एक फिल्म करना चाहते हैं। इस समय डायरेक्टर 'एनिमल' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।

Sandeep Reddy Vanga

Sandeep Reddy Vanga

Sandeep Reddy Vanga Want to Work With Shah Rukh Khan: अर्जुन रेड्डी और इसके रीमेक कबीर सिंह की धांसू सक्सेस के बाद संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) ने फिल्म 'एनिमल' (Animal) का निर्देशन किया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर अहम भूमिका में हैं। कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिस 71 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जोरों पर है। इस फिल्म को सिनेमाघरों तक पहुंचने में केवल एक दिन रह गया है। फिल्म 1 दिसंबर के दिन रिलीज होने को तैयार है। 'एनिमल' में रणबीर कपूर को कास्ट करने के बाद अब संदीप रेड्डी वांगा ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) संग फिल्म करने की इच्छा जाहिर की है।

सितंबर की शुरुआत में संदीप रेड्डी वांगा को शाहरुख खान के साथ मुंबई में टी-सीरीज के ऑफिस के बाहर देखा गया था। हाल ही पिंकविला से बात करते हुए संदीप रेड्डी वांगा ने बताया कि उन्होंने शाहरुख खान से मुलाकात की थी। उन्होंने फिल्म की लंबाई को लेकर बात की थी और वो एक किंग खान के बहुत बड़े फैन हैं।

जब उनसे शाहरुख के साथ काम करने के बारे में पूछा गया तो निर्देशक ने कहा, 'मुझे नहीं पता मैं किस तरह की फिल्म बनाऊंगा लेकिन मैं शाहरुख खान के साथ काम करना चाहता हूं।' संदीप ने यह भी कहा कि वो 'कबीर सिंह' और 'एनिमल' जैसी इंटेंस फिल्म बनाने के बाद कॉमेडी फिल्म बनाना चाहते हैं और उनके पास एक स्क्रिप्ट भी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited