कार्तिक आर्यन पर निर्माता संदीप सिंह का बड़ा आरोप, बोले 'सफलता मिलने के बाद बदल...'

निर्माता संदीप सिंह ने कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि जबसे एक्टर को सफलता मिली है, तब से वो पूरी तरह से बदल गए हैं। जब वो सफल नहीं हुए थे तब उनके साथ खाते-पीते और घूमते थे लेकिन जब से कार्तिक स्टार बने हैं तब से वो संदीप सिंह का कॉल तक नहीं उठा रहे हैं।

Untitled design

Untitled design

निर्माता संदीप सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान कार्तिक आर्यन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। संदीप सिंह ने दावा किया है कि कार्तिक आर्यन सफलता पाने के बाद पूरी तरह से बदल चुके हैं और पुराने दोस्तों को याद तक नहीं करते हैं। संदीप सिंह के अनुसार वो स्ट्रगल के दिनों में कार्तिक आर्यन के साथ थे लेकिन अब वो उनसे बात तक नहीं करते हैं। यहां तक कि जब वो उनसे बात करने की कोशिश करते हैं तो कार्तिक आर्यन उन्हें रिस्पॉन्ड तक नहीं करते हैं। संदीप सिंह के अनुसार, कार्तिक आर्यन को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार से उन्हीं ने ही मिलाया था और रमेश तौरानी के साथ भी कार्तिक की पहली मुलाकात उन्होंने ही कराई थी।

सिद्धार्थ कनन्न के साथ संदीप सिंह ने बात करते हुए कहा है, 'मेरा एक दोस्त था, वो आज बहुत बड़ा स्टार है और हम लोग सालों से साथ में खाए-पीए, घूमे, जब तक वो स्टार नहीं बन गया.... वो मेरे से सुझाव भी लेता था लेकिन अब वो फोन पर भी बात नहीं करता है।'

संदीप ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा है, 'कार्तिक आर्यन के साथ घूमना-फिरना... सुझाव देना और सबसे मिलवाना... भूषण कुमार से भी कार्तिक आर्यन को सबसे पहले मैंने ही मिलवाया था... रमेश तौरानी से भी। हर जगह लेकर जाना और उसको समझाना कि अभी ये मत करो... वो करो.. शांति रखो। फेलियर जब थे, तब मेरी उंगली पकड़ के चलता था साथ में और सफलता मिलने के बाद फोन नम्बर तक वही है लेकिन वो खुद बदल गया है।'

संदीप सिंह द्वारा किए गए खुलासे काफी चौंकाने वाले हैं क्योंकि अब तक कार्तिक आर्यन के बारे में इस तरह की नकारात्मक बात किसी ने नहीं की है। कार्तिक आर्यन की इमेज भी ऐसी है कि वो अपने काम से काम रखते हैं लेकिन संदीप सिंह के आरोपों के बाद लोग चौंक गए हैं। देखना दिलचस्प रहेगा कि कार्तिक आर्यन इस मामले पर कब जुबान खोलते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited