कब शुरू होगी Animal Park की शूटिंग, Sandeep Vanga Reddy ने खोल डाली सारी प्लानिंग

Animal Park Shooting on this Date: संदीप वांगा रेड्डी ( Sandeep Vanga Reddy) ने दर्शकों से दावा किया था कि फिल्म का दूसरा पार्ट जिसका नाम 'एनिमल पार्क' ( Animal Park) होगा जल्द ही रिलीज हो जाएगा। फिल्म के बारे में बात करते हुए संदीप ने बताया कब शुरू होगी इसकी शूटिंग।

Animal Park Shooting on this Date

Animal Park Shooting on this Date

Animal Park Shooting on this Date: दिसम्बर 2023 में आई रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। बॉलीवुड के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने वाली इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। वहीं फिल्म की एन्डिंग देख लोग और भी ज्यादा खुश हो गए थे क्योंकि फिल्म के अंत में पार्ट 2 का एलान किया गया था। संदीप वांगा रेड्डी ( Sandeep Vanga Reddy) ने दर्शकों से दावा किया था कि फिल्म का दूसरा पार्ट जिसका नाम 'एनिमल पार्क' ( Animal Park) होगा जल्द ही रिलीज हो जाएगा। फिल्म के बारे में बात करते हुए संदीप ने बताया कब शुरू होगी इसकी शूटिंग।

एनिमल की अपार सफलता के बाद फैंस 'एनिमल पार्क' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं , लेकिन अब लग रहा है कि दर्शकों को पार्ट 2 को और भी इंतजार करना पड़ सकता है। संदीप वांगा ने हाल ही में अवॉर्ड शो के दौरान फिल्म से जुड़ी अपडेट साझा की। उन्होंने बताया कि एनिमल पार्क की शूटिंग 2026 में शुरू होगी। ई-टाइम्स के हवाले से वांगा ने कहा, "यह एनिमल से भी बड़ा और जंगली होने वाला है। "फिल्म की शूटिंग 2026 तक शुरू होगी।" हाल ही में कुछ समय पहले फिल्म से जुड़ी अपडेट सामने आई थी कि एनिमल पार्क में विक्की कौशल( Vicky Kaushal) नेगेटिव किरदार में नजर आ सकते हैं। हालांकि इस खबर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है।

बताते चले कि रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor) रश्मिका मंदाना( Rashmika Mandanna) स्टार मूवी को फैंस का भरपूर प्यार मिला था। इन दिनों रणबीर कपूर नितेश तिवारी की रामायण में व्यस्त हैं वहीं रश्मिका छावा को लेकर चर्चा में बनी हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited