शोएब मलिक ने पत्नी सानिया मिर्जा संग डाली रोमांटिक फोटो, फैन्स बोले- 'भाभी को बधाई'
shoaib malik wishes sania mirza on birthday: भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा मंगलवार (15 नवंबर) को 36 साल की हो गई हैं। इस मौके पर सानिया की फैमिली, फ्रेंड्स और फैन्स से लेकर उनके पति शोएब मलिक ने भी उनको जन्मदिन की बधाई दी है।
sania mirza and Shoaib Malik
sania mirza birthday: सानिया मिर्जा की तलाक की खबरों के बीच अब कुछ ऐसा हुआ है जिसने सबको चौंका दिया है। अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने तलाक की अफवाहों के बीच सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को उनके 36वें जन्मदिन की बधाई दी है। शोएब मलिक ने पत्नी के लिए एक खूबसूरत नोट लिखा है और उनको शुभकामनाएं भेजी हैं। सानिया मिर्जा के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए शोएब मलिक ने लिखा, 'आपको जन्मदिन मुबारक हो @MirzaSania। आपके बहुत स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना करता हूं...! दिन का पूरा आनंद लें...।' शोएब मलिक ने सोमवार (14 नवंबर) की रात को ट्विटर पर पोस्ट किया है। इस पोस्ट को देखने को बाद शोएब के फैन्स काफी खुश हो गए हैं और 'भाभी' को बर्थडे की शुभकामनाएं भेज रहे हैं।
जैसा कि हम जानते हैं भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा मंगलवार (15 नवंबर) को 36 साल की हो गई हैं। संभवत: वह अगले साल अपने अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में खेलेंगी। सानिया ने यूएस ओपन 2022 में टेनिस से संन्यास लेने की योजना बनाई थी, लेकिन चोट के कारण उन्हें ग्रैंड स्लैम से चूकना पड़ा।
सानिया महिला डबल में नंबर 1 थीं और उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ एकल रैंकिंग 27 थी। उन्होंने अपने करियर में ऑस्ट्रेलियन ओपन, विंबलडन और यूएस ओपन महिला डबल और मिक्स डबल का खिताब जीतते हुए फ्रेंच ओपन मिक्स डबल खिताब का भी जीता।
पाकिस्तान की अभिनेत्री आयशा उमर के साथ क्रिकेटर के कथित अफेयर के बाद शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की शादी टूटने की अफवाहें उड़ी हैं। कपल, कथित तलाक की अटकलों के बीच, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नया शो 'द मिर्जा मलिक शो' में भी साथ आ रहा है। पोस्टर में सानिया और शोएब एक-दूसरे के कंधे पर हाथ रखे नजर आए थे।
शोएब और सानिया ने 2010 में शादी की थी और तब से दुबई में रह रहे हैं। उन्होंने 2018 में अपने बेटे इजहान का वेलकम किया था। सामने आईं कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि शोएब और सानिया ने कथित तौर पर अपनी 12 साल की शादी को तोड़ दिया है और अपने बेटे का पालन-पोषण कर रहे हैं। युगल ने अभी तक अफवाहों पर कमेंट नहीं किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवांगी चौहान author
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited