Sania Mirza ने खुद तोड़ा Shoaib Malik संग रिश्ता! शादी की तस्वीरें सामने आते ही पिता ने बताई सच्चाई

Sania Mirza Took Divorce From Shoaib Malik: मशहूर टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के एक्स पति शोएब मलिक की शादी की तस्वीरें वायरल होते ही चारों ओर हंगामा मच गया। बता दें कि सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक संग तलाक लिया था, इस बात का खुलासा खुद उनके पिता ने किया है।

सानिया मिर्जा ने लिया शोएब मलिक से खुला

Sania Mirza Took Divorce From Shoaib Malik: पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेटर शोएब मलिक ने पाकिस्तान की ही एक्ट्रेस सना जावेद संग तीसरी शादी रचाई। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गईं। शादी की फोटोज सामने आते ही हर किसी के मन में सवाल उठने लगा कि सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और शोएब मलिक का तलाक कब हुआ। दरअसल, बीते कई दिनों से सानिया मिर्जा और शोएब मलिक (Shoaib Malik) के तलाक की खबरें सामने आ रही थीं। वहीं लोगों के बीच उठ रहे सवालों के बीच अब सानिया मिर्जा के पापा ने मामले पर चुप्पी तोड़ी है।

सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के पापा इमरान मिर्जा ने बताया कि खुद टेनिस प्लेयर ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक संग तलाक की पहल की थी। शोएब मलिक (Shoaib Malik) और एक्ट्रेस सना जावेद की शादी की तस्वीरें सामने आते ही मीडिया ने टेनिस प्लेयर से जुड़ने की कोशिश की। वहीं सानिया मिर्जा के पापा इमरान मिर्जा ने पीटीआई को दिये रिएक्सन में कहा, "ये खुला था।" बता दें कि मामले पर अभी तक खुद सानिया मिर्जा की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है। हालांकि कुछ दिनों पहले सानिया मिर्जा अपनी एक पोस्ट के कारण चर्चा में आ गई थीं, जिसमें उन्होंने शादी और तलाक का जिक्र किया था।

End Of Feed