Sania Mirza ने खुद तोड़ा Shoaib Malik संग रिश्ता! शादी की तस्वीरें सामने आते ही पिता ने बताई सच्चाई
Sania Mirza Took Divorce From Shoaib Malik: मशहूर टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के एक्स पति शोएब मलिक की शादी की तस्वीरें वायरल होते ही चारों ओर हंगामा मच गया। बता दें कि सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक संग तलाक लिया था, इस बात का खुलासा खुद उनके पिता ने किया है।
सानिया मिर्जा ने लिया शोएब मलिक से खुला
Sania Mirza Took Divorce From Shoaib Malik: पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेटर शोएब मलिक ने पाकिस्तान की ही एक्ट्रेस सना जावेद संग तीसरी शादी रचाई। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गईं। शादी की फोटोज सामने आते ही हर किसी के मन में सवाल उठने लगा कि सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और शोएब मलिक का तलाक कब हुआ। दरअसल, बीते कई दिनों से सानिया मिर्जा और शोएब मलिक (Shoaib Malik) के तलाक की खबरें सामने आ रही थीं। वहीं लोगों के बीच उठ रहे सवालों के बीच अब सानिया मिर्जा के पापा ने मामले पर चुप्पी तोड़ी है।
यह भी पढ़ें: Sania Mirza संग तलाक की खबरों के बीच Shoaib Malik ने रचाई तीसरी शादी, तस्वीरें हुईं वायरल
सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के पापा इमरान मिर्जा ने बताया कि खुद टेनिस प्लेयर ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक संग तलाक की पहल की थी। शोएब मलिक (Shoaib Malik) और एक्ट्रेस सना जावेद की शादी की तस्वीरें सामने आते ही मीडिया ने टेनिस प्लेयर से जुड़ने की कोशिश की। वहीं सानिया मिर्जा के पापा इमरान मिर्जा ने पीटीआई को दिये रिएक्सन में कहा, "ये खुला था।" बता दें कि मामले पर अभी तक खुद सानिया मिर्जा की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है। हालांकि कुछ दिनों पहले सानिया मिर्जा अपनी एक पोस्ट के कारण चर्चा में आ गई थीं, जिसमें उन्होंने शादी और तलाक का जिक्र किया था।
क्या होता है खुला?
बता दें कि इस्लाम में जब बीवी शादी तोड़ने की पहल करती है तो उसे खुला कहा जाता है। ऐसे में इमरान मिर्जा के बयान से साफ होता है कि रिश्ते में अलग होने की पहल सानिया मिर्जा (Sania Mirza) की ओर से की गई थी।
कौन हैं शोएब मलिक की पत्नी सना जावेद?
बता दें कि सना जावेद पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'शहर-इ-जात' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उनका सीरियल 'ऐ-मुस्त-ए-खाक' आज भी लोगों के दिलों-दिमाग में बसा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited