Shoaib Malik के एक्सट्रा मैरिटल अफेयर से तंग आ गईं थी Sania Mirza, खुद क्रिकेटर के परिवार ने किया शादी का बहिष्कार

Sania Mirza and Shoaib Malik Divorce: भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) की पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक संग शादी काफी चर्चा में रही है। अब दोनों अलग हो गए हैं, शोएब मलिक ने सना जावेद संग शादी कर ली है और सानिया मिर्जा संग तलाक हो गया है।

Sania Mirza was pissed of by Shoaib Malik's Extra Marital Affairs

Sania Mirza and Shoaib Malik Divorce: भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) की पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक संग शादी काफी चर्चा में रही है। अब दोनों अलग हो गए हैं, शोएब मलिक ने सना जावेद संग शादी कर ली है और सानिया मिर्जा संग तलाक हो गया है। साल 2010 में शादी के बंधन में बंधे शोएब और सानिया को लेकर लोगों ने काफी बातें बनाई थीं। शोएब से शादी करने के चक्कर में सानिया मिर्जा के अपने खुद के मुल्क के लोगों से काफी भला बुरा सुनना पड़ा था। बावजूद इसके शोएब पर सानिया को धोखा देने के आरोप लग रहे हैं। दोनों के अलग होने की खबरें पिछले 2 साल से सामने आ रही हैं, दोनों ने सोशल मीडिया हैंडल से भी एक दूसरे के साथ फोटोज डिलीट कर दी थीं। कई महीनों से शोएब और सानिया एक संग भी नजर नहीं आए हैं।

अब दोनों के तलाक को लेकर भी कई रिपोर्ट सामने आ रही हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि सानिया मिर्जा, शोएब के एक्सट्रा मैरिटल अफेयर से तंग आ गई थीं।

End Of Feed