Munnabhai 3 के लिए मिलाया सजंय दत्त और अरशद वारसी ने हाथ! सेट से वायरल हुआ वीडियो
Munnabhai 3: संजय दत्त (Sanjay Dutt) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) की फिल्म मुन्नाभाई 3 पर काम शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में संजय और अरशद के साथ निर्देशक राजकुमार हिरानी भी दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।
Munnabhai 3 (Credit Pic: Instagram)
Munnabhai 3: संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस पॉपुलर फ्रेंचाइजी है। साल 2003 में मुन्नाभाई एमबीबीएस आई थी और 2006 में लगे रहो मुन्नाभाई रिलीज हुई थी। ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। इन दोनों फिल्मों में मुन्नाभाई और सर्किट की जोड़ी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था। फैंस इस फिल्म के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स जल्द इसके तीसरे पार्ट का ऐलान करने वाले है।संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें- Deepika Padukone ने जवान के लिए नहीं लिए पैसे, कहा- शाहरुख खान संग है खास बॉन्ड संबंधित खबरें
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें संजय दत्त और अरशद वारसी नजर आ रहे हैं। वीडियो में संजय और अरशद के साथ राजकुमार हिरानी भी दिखाई दे रहे हैं। ये वीडियो फिल्म के सेट का है। वीडियो में संजय ऑरेंज कलर के कुर्ते पजामे में दिखाई दे रहे हैं। वहीं, अरशद वारसी सर्किट के अंदाज में दिखाई दे रहे हैं।संबंधित खबरें
मुन्नाभाई 3 को लेकर मिला बड़ा हिटसंबंधित खबरें
दोनों एक- दूसरे को गले लगाते हैं। वीडियो में राजकुमार कहते हैं कि हम वापस आ गए है।इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस को उम्मीद है कि मुन्नाभाई 3 पर काम शुरू हो गया है। मेकर्स ने अभी तक फिल्म को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है। अरशद वारसी ने मुन्नाभाई 3 को लेकर कहा था कि फिल्म के प्रोड्यूसर और एक्टर्स जब साथ आएंगे तो जरूर फिल्म पर काम होगा। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय और अरशद साथ में वेलकम इन जंगल में नजर आएंगे। मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited