Maanayata Dutt के साथ डिनर करने गए बच्चें, फैंस ने कहा ये दोनों जुड़वा तो दादा-दादी की डिटो कॉपी.....

Maanayata Dutt Spot with Twins: उनकी इस वीडियो पर फैंस कॉमेंट कर रहे है कि संजय दत्त का बेटा शहरान बिल्कुल छोटा सुनील दत्त लग रहा है वहीं उनकी बेटी को दादी नरगिस जैसा बताया जा रहा है।

Maanayata Dutt Spot with Twins

Maanayata Dutt Spot with Twins: बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त( Sanjay Dutt) हाल ही में फिल्म लियो में नजर आए थे। इन दिनों संजय दत्त अपनी अपकमिंग फिल्मों की तैयारियों में लगे हुए हैं। हाल ही में संजय दत्त की फैमिली को मुंबई के एक रेस्त्रां के बाहर स्पॉट किया गया जहां संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त( Maanayata Dutt) अपने ट्विनस बेटा-बेटी के साथ नजर आए जिसे देखकर फैंस ने उन्हें बच्चों को सुनील दत्त ( Sunil Dutt) और नरगिस( Nargis) के साथ कम्पेर करना शुरू कर दिया। आइए उनकी इस वायरल वीडियो पर एक नजर डालते हैं।

संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त हाल ही में अपने ट्विनस बच्चों शहरान( Shehraan) और इकरा( Iqra) के साथ डिनर डेट पर नजर आई जहां मीडिया ने उन्हें स्पॉट किया। मान्यता दत्त की बच्चों की साथ की ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फैंस बच्चों को देखकर उन्हें उनके दादा-दादी जैसा बता रहे हैं। उनकी इस वीडियो पर फैंस कॉमेंट कर रहे है कि संजय दत्त का बेटा शहरान बिल्कुल छोटा सुनील दत्त लग रहा है वहीं उनकी बेटी को दादी नरगिस जैसा बताया जा रहा है। एक प्रशंसक ने लिखा, “दोनों ही प्यारे बच्चों को देखकर सुनील दत्त जी नरगिस दत्त जी की याद आ गई। भगवान प्यारे बच्चों को आशीर्वाद दें।”

कई फैंस ने लिखा कि कैसे वे अपने दादा-दादी के हमशक्ल बन गए हैं और कहा, “सुनील दत्त साहब या नरगिस जी, बच्चों के रूप में दोबारा आ गए हैं, लड़का दत्त साहब के जैसा और लड़की नरगिस जी जैसी लग रही हैं।

End Of Feed