Baaghi 4 में Tiger Shroff को मजा चखाने आ रहे हैं संजय दत्त, धमाकेदार पोस्टर में दिखा 'संजू बाबा' का रौद्र रूप

Sanjay Dutt in Baaghi 3: टाइगर श्रॉफ की हिट एक्शन फ्रेंचाइजी बागी के अगले पार्ट यानी बाघी 4 (Baaghi 4) में अब सुपरस्टार संजय दत्त की एंट्री हो गई है। फिल्म से संजय दत्त (Sanjay Dutt) का नया लुक अब लेटेस्ट पोस्टर से रिलीज कर दिया है। यहां इसपर एक नजर डालते हैं।

Sanjay Dutt in Baaghi 4

Sanjay Dutt in Baaghi 4

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Sanjay Dutt in Baaghi 3: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shorff) की अपकमिंग फिल्म बागी 4 (Baaghi 4) में अब संजय दत्त (Sanjay Dutt) की एंट्री हो गई है। मेकर्स ने फिल्म में संजू बाबा की एंट्री को ऑफिशियल कर दिया है। आज फिल्म का एक पोस्टर ऑनलाइन रिलीज किया गया है, जिसमें संजय दत्त काफी खूंखार अवतार में नजर आ रहे हैं। संजय दत्त की एंट्री के बाद अब बागी 4 को लेकर कुछ बज बनता नजर आ रहा है। जो इससे पहले एकदम हल्का था। फिल्म के आखिरी पार्ट यानी बागी 3 ने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया था। यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office Day 4 (Hindi): 'क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में' चौथे दिन पुष्पा 2 ने किया ये कारनामा

हालांकि फिल्म की कहानी और एक्शन सींस ने दर्शकों को बोर कर दिया था। जिसके बाद अब बागी 4 को लेकर भी दर्शकों के बीच काफी उम्मीदें नजर नहीं आ रही हैं। हालांकि फिल्म में संजय दत्त की एंट्री से मेकर्स ने एक बड़ा दांव खेला है। संजू बाबा को उनके विलेन के रोल में दर्शकों ने काफी पसंद किया है। यहां उनके लुक पर एक नजर डालते हैं।

Baaghi 4 में संजय दत्त की हुई एंट्री

हाउसफुल 5 के बाद अब संजय दत्त की बागी 4 में भी एंट्री हो गई है। साजिद नाडियाडवाला ने बागी 4 के लिए संजय दत्त को एक विलेन के तौर पर कास्ट कर लिया है। उनका एक जबरदस्त फर्स्ट-लुक पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है। जिसको 'एवरी आशिक इज ए विलेन' के टैगलाइन के साथ रिलीज किया है। ए हर्षा के निर्देशन में फिल्म एक हाई-ऑक्टेन ड्रामा और रॉ एक्शन का वादा करती नजर आ रही है। बागी 4 अगले साल 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited