अवैध IPL मैच स्ट्रीमिंग केस के बीच Manyata संग एन्जॉय करते दिखे Sanjay Dutt, दुबई से वायरल हुईं कपल की फोटोज
Sanjay Dutt Enjoy Holiday With Wife: फेयरप्ले ऐप पर आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग केस संजय दत्त की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में संजय दत्त और मान्यता दत्त दुबई में एन्जॉय करते नजर आए।
Sanjay Dutt Enjoy Holiday With Wife: बॉलीवुड और साउथ में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले एक्टर संजय दत्त की कई फिल्में बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। संजय दत्त अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर खूब चर्चा में हैं। फिल्मों के अलावा संजय दत्त की पर्सनल लाइफ भी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। अभी हाल ही में अवैध आईपीएल मैच स्ट्रीमिंग मामले में संजय दत्त को पूछताछ के लिए तलब किया गया था। उन्हें 23 अप्रैल को पेश होने था। इस डेट पर पेश ना होने पर संजय दत्त ने पेश होने के लिए महाराष्ट्र साइबर सेल से अगली डेट मांगी है। इन सब के बीच संजय दत्त की नई तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में संजय दत्त अपनी पत्नी संग मस्ती करते हुए नजर आए।
मान्यता दत्त संग दुबई पहुंचे संजय दत्त
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त का नाम इन दिनों फेयरप्ले ऐप पर आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग केस की वजह से चर्चा में बना हुआ है। इस केस में संजय दत्त को 23 अप्रैल को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश होना था, लेकिन एक्टर ने ऐसा नहीं किया। इसके बाद संजय दत्त की दुबई से कुछ तस्वीरें सामने आ रही हैं। इन तस्वीरों में संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता दत्त संग एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। मान्यता दत्त ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल की स्टोरी पर इन तस्वीरों को शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
29 अप्रैल को पेश होंगे संजय दत्त
आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग में संजय दत्त ने 23 अप्रैल की डेट को मिस किया है। जिसके बाद अब एक्टर को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने 29 अप्रैल को पेश होना है। इस दिन संजय दत्त से फेयरप्ले ऐप पर आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग केस में पूछताथ की जाएगी। संजय दत्त के अलावा एक्टर तमन्ना भाटिया को भी तलब किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited