Sanjay Dutt ने पत्नी मान्यता दत्त को खास अंदाज में विश किया बर्थडे, अनसीन फोटो शेयर कर लुटाया प्यार

संजय दत्त (Sanjay Dutt) अपनी पत्नी मान्यता से बेहद प्यार करते हैं। आज एक्टर की पत्नी मान्यता का 46वां जन्मदिन हैं। एक्टर अक्सर अपनी पत्नी के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी के साथ अनसीन तस्वीरें शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन लिखा है।

Sanjay Dutt and Maanayata Dutt (credit Pic: Instagram)

Sanjay Dutt Wish Wife Maanyata Happy Birthday: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की तीसरी पत्नी मान्यता दत्त आज अपना 46वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। मान्यता ने कुछ फिल्मों में भी काम किया है। लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में खास पहचान नहीं मिली। मान्यता शादी के बाद से ही इंडस्ट्री से दूरी बना ली। वो अपना सारा ध्यान अपनी फैमिली की देखभाल में लगाती हैं। संजय अपनी पत्नी मान्यता से बेहद प्यार करते हैं। एक्टर ने खास अंदाज में मान्यता को जन्मदिन की बधाई दी है। एक्टर का पोस्ट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

संजय दत्त ने पत्नी पर लुटाया प्यार

संजय ने पत्नी के जन्मदिन पर मान्यता संग खूबसूरत अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं। फोटो में संजय अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। एक्टर ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन लिखा है, जन्मदिन मुबारक हो मां, भगवान आपको बहुत सारी खुशियां, सफलता और प्यार दें। मैं अपनी लाइफ में आपके आने और सपोर्ट का आभारी हूं। मैं तुम्हें पत्नी के रूप में पाकर बेहद भाग्यशाली हूं। मेरे जीवन में चट्टान बनकर रहने के लिए शुक्रिया मां। आपको एक बार फिर जन्मदिन की ढेर सारी बधाई। लव यू मान्यता दत्ता।

End of Article
प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें

Follow Us:
End Of Feed